लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में भी बस अब कुछ ही दिन बचे है। सभी पार्टियों के बीच चौथे चरण के चुनावों को लेकर जंग तेज़ हो गई हैं। लेकिन इस समय भारतीय जनता पार्टी सभी पार्टियों से तेज़ चल रही है। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि इस समय बीजेपी चौथे चरण की तैयारी तो कर रही है लेकिन पांचवे चरण को लेकर भी भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी का दौरा करेंगे और पांचवे चरण की रणनीति तैयार करेंगे। बता दें कि हर चरण से पहले भाजपा एक बड़ी समीक्षा बैठक लखनऊ में कर रही हैं और आज भी एक बड़ी बैठक लखनऊ में जेपी नड्डा द्वारा की जाएगी।
पांचवे चरण की तैयारी शुरू करेगी भाजपा
आज जेपी नड्डा चित्रकूट और फतेहपुर में जनसभा करने के बाद लखनऊ पहुंचेगे जहाँ वह भाजपा के मुख्यालय में पांचवे चरण की रणनीति को बनाने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में उनके साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्ये, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
इसके बाद वह शाम 5 : 30 तक लखनऊ कलस्टर के तहत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज और रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों, विधानसभा संयोजकों व प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों सहित लोकसभा विस्तारकों की बैठकों में उनका मार्गदर्शन करेंगे। इसके बाद वह 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।