गहलोत का बेटा हो या कोई और कांग्रेस राजस्थान की सभी सीटों पर हारेगी

राजनीतिक गलियारों में लगातार चुनाव को लेकर हलचल बढ़ती ही जा रहीं। जहाँ एक तरफ सभी विपक्षी पार्टियां मौजूदा सरकार भाजपा पर हमला कर रही है तो वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी भी सभी आरोपों का मुँह तोड़ जवाब दे रही हैं। इस कड़ी में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा ने भाजपा की जीत को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया हैं।

राजनीतिक गलियारों में लगातार चुनाव को लेकर हलचल बढ़ती ही जा रहीं। जहाँ एक तरफ सभी विपक्षी पार्टियां मौजूदा सरकार भाजपा पर हमला कर रही है तो वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी भी सभी आरोपों का मुँह तोड़ जवाब दे रही हैं। इस कड़ी में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा ने भाजपा की जीत को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया हैं। दरअसल, डॉ. प्रेमचंद बेरवा ने कहा है कि राजस्थान की पूरी 25 लोकसभा सीटे बीजेपी के हक़ में जाएगी। बता दें कि प्रेमचंद बेरवा ने सभी 25 सीटों पार जीत की हैट्रिक का दावा किया हैं। और जब उनसे ये पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी इस बार सिरोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है उसपर आपका क्या कहना है, इस पर उप-मुख्यमंत्री ने जॉब देते हुए कहा कि गहलोत का बेटा हो या कोई और प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस हार रही हैं।

बीजेपी को मतदान करके आशीर्वाद मिला

उप-मुख्य्मंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार को बने हुए साढ़े तीन महीने हुए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने राजस्थान में जिस तरह काम किया है, जनता के हितो के लिए जो निर्णय लिया है उससे साफ़ है कि जनता ने खुश हो कर भारतीय जनता पार्टी को मतदान करके आशीर्वाद दिया हैं। बीजेपी का 400 पार सीटों पर जीत का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता एक साथ हैं।

कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को धोखा दिया है

डॉ. प्रेमचंद बेरवा ने राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है, जिसने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किए। किसानों से कर्ज माफ़ी करने का वादा पूरा नहीं किया। बेरोजगारों के साथ पेपर लीक करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। राजस्थान को रेप कैपिटल बना दिया। तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस से जनता नाराज हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content