लोकसभा चुनाव के तीन चरण पुरे हो चुके है और आज चौथा चरण है जिसको लेकर सुबह 7 बजे से वोटिंग की जा रही हैं। महाराष्ट्र की भी कुल 11 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हैं। लेकिन 2019 के मुकाबले इस बार महाराष्ट्र में भी कम वोटिंग हुई है जिसको लेकर सभी नेताओं के बीच टेंशन का महौल बना हुआ है। इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कम वोटिंग फीसदी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,” महाराष्ट्र में महायुति की सरकार में विकास कार्यों को फिर से गति मिली हैं। यहाँ के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 12 हज़ार रुपय दे रही हैं। महाराष्ट्र के लोग देख रहे है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को जमीन में उतार रही हैं। पारिवारवादियो का गठबंधन है जो अपने कुनबे को आगे बढ़ाने के लिए साथ आए हैं। काम मतदान और पार्टियों के विभाजन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि,” उनकी पार्टी में टूट भी परिवारमोह की वजह से हुई है। आअज नकली शिवसेना और नकली राष्ट्रवादी कांग्रेस की बातें भी लोगों को नकली लग रही हैं। जनता के सामने स्पस्ट है कि कौन देश के लिए काम कर रहा है और कौन परिवार की अगली पीढ़ी को स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहा हैं। महा ‘विनाश’ अघाड़ी के पास महाराष्ट्र या देश के लिए कोई विजन नहीं हैं। जनता उनकी वास्तविकता को समझती हैं इसलिए उनके मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर मतदान है जिसमे से पहले चरण में 5, दूसरे चरण में आठ, तीसरे में 11 सीटों पर मतदान हो चूका हैं। वहीँ चौथे चरण में यानी आज 11 सीटों पर मतदान हैं। इसके अलावा पांचवे और अंतिम चरण की 13 सीटों पर मतदान 20 मई को हैं।