उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है ये तो हर कोई जनता है। बुल्डोज़र बाबा के नाम से फेमस हुए योगी आदित्यनाथ से अगर माफिया लोग डरते है तो वहीँ दूसरी तरफ यूपी जनता उनसे बेहद प्यार भी करती हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर जनता की दीवानगी बेहिसाब हैं। लोग उनके इतने दीवाने है कि उनके नाम का टैटू या उनकी तस्वीर बनाए घूमते नज़र आते हैं। दरअसल, हम योगी आदित्यनाथ के लिए जनता के प्यार का जिक्र इतना इसलिए कर रहे है सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें बनाए लोग नज़र आ रहे हैं। किसी ने उनकी तस्वीर का टैटू अपनी शरीर पर बनवा लिया है तो किसी ने अपनी छाती पर उनकी तस्वीर बनाई है तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी है लोग है जिन्होंने शेर के टैटू के साथ योगी का टैटू भी अपने हाथ में बनवा लिया हैं। इसके अलावा एक तो हद ही पार कर दी दरअसल, एक व्यक्ति ने अपने हाथ में बुल्डोज़र छपवा लिया हैं। इसलिए हमने कहा कि फैंस की दीवानगी वाकई बेहिसाब हैं।
योगी आदित्यनाथ हुए इंटरव्यू के दौरान भावुक
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान योगी आदित्यनाथ हिंदूत्व के नाम पर राजनीति करने को लेकर बोले उन्होंने कहा कि राम मंदिर की जरुरत थी सो बन गया। ये हर भारतवासी को आनंदित करने वाली घटना है क्योंकि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाया गया। यूपी सीएम का कहना है कि राम मंदिर बनने पर लोग भावुक हुए। वह कहते है जिस कार्य को देखने के लिए कई पीढ़ियां तरस गई। 500 साल के लम्बे इंतज़ार को पीएम मोदी ने संभव बनाया है। हम इस लोक में ही नहीं बल्कि परलोक में भी जवाब दे पाएंगे। हम कह पाएंगे कि हमने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्टा देखी। राम लला को होली और राम नवमी उनकी जन्मभूमी पर मनाते देखा है और ये सब पीएम मोदी के कारण ही संभव हो पाया है।
राम विरोधियों के दुखी होने का समय है
यूपी सीएम ने आगे कहा राम विरोधियों को लेकर कहा कि,”जाके प्रभु दारुण दुख दीना, ताके मति पहले हर लीना” यह स्थिति राम विरोधियों के साथ हैं। इन्होने
देश को दुखी किया है। जनता के साथ खिलवाड़ किया है इसलिए ये समय अब राम विरोधियों के दुखी होने का समय हैं।
सपा पर लगाए आरोप
इसके अलावा यूपी सीएम ने समाजवादी पार्टी पार आरोप लगाते हुए कहा कि हर व्यक्ति जनता है कि इनके समय में राम जन्मभूमि पार आतंकी हमला हुआ था। काशी में संकट मोटन पर हमला हुआ था। सपा के समय में लखनऊ, काशी और अयोध्या की कचहरियों पर हमले हुए थे। यूपी सीएम ने आगे कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले उन्होंने आंतकियों पर दायर मुक़दमे को वापिस लेने का काम किया लेकिन न्यायपालिका ने उन आतंकियों को बाहर नहीं निकलने से रोका। जो लोग राम भक्तों पर गोली चलाते है, राम को काल्पनिक मानते है। इतिहास है गवाह है कि जिसने राम का विरोध किया उनकी दुर्गती जरूर हुई हैं।