घर पर ईद मनाते है पीएम मोदी, मुस्लिम परिवारों को लेकर कही ये बात

लोकसभा चुनाव अपने पांचवे चरण में प्रवेश कर चूका है और इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी अपनी कमर कस चुकी हैं। वहीँ आज दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी जिसमे शामिल है मुस्लिमों के साथ पीएम मोदी का रिश्ता और गोधरा।

लोकसभा चुनाव अपने पांचवे चरण में प्रवेश कर चूका है और इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी अपनी कमर कस चुकी हैं। वहीँ आज दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी जिसमे शामिल है मुस्लिमों के साथ पीएम मोदी का रिश्ता और गोधरा। आइए जानते है पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान और क्या कहा।

घर पर ईद मनाते है – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि,” मेरे पड़ोस में बहुत सारे मुस्लिम परिवार रहते है, मेरे घर पर ईद के दिन खाना नहीं बनाया जाता था क्योंकि मेरे घर पर सभी मुस्लिम परिवारों से खाना आया करता था। मैं उस परिवार से आता हूँ, जहाँ मोहर्रम के अवसर पर परिक्रमा करने की अनुमति थी। आज भी मेरे बहुत सारे दोस्त मुस्लिम हैं।”

मुस्लिम महिलाओं का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने आगे बातचीत करते हुए एक मुस्लिम महिला का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि एक बार एक मुस्लिम महिला मेरे पास आई और उन्होंने मुझे बहुत बधाई दी। महिला ने कहा कि आपने जोहापुरी में जो काम किया है वह बहुत सराहनीय हैं। क्योंकि वहां कुछ लोग बिजली चोरी करके हमको बेचते थे और इसके बदले में उन्हें पैसे देने पड़ते थे और अब रोज़ाना बिजली आती है और कोई दादागिरी भी नहीं करता।

गोधरा से छवि ख़राब हुई

पीएम मोदी ने गोधरा का भी जिक्र किया और कहा कि,” साल 2022 में गोधरा के बाद मेरी छवि ख़राब कर दी गई थी। मैंने हकीकत जानने के लिए 30 कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई जो बातचीत कर सर्वे करते थे। पीएम ने कहा कि अहमदाबाद में माणिक चौक नाम से एक जगह है, जहाँ सारे व्यापरी मुस्लिम है लेकिन खरीदार हिन्दू हैं। यहाँ काफी तदाद में भीड़ होती हैं और पैदल चलने तक की जगह नहीं होती। मैंने उसी मार्किट में सर्वे कराया और लोगो से जानकारी ली और सभी लोगों ने अलग-अलग बाते बताई। एक ने कहा कि मोदी के आने के बाद मेरा बच्चा स्कूल जाने लगा। बच्चे की मां इतनी खुश थी कि मोदी के आने के बाद बच्चों का जीवन बदल गया।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content