पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को लेकर कसा तंज कहा- योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो…

लोकसभा चुनावों के चार चरण पुरे हो चुके है और अब पार्टियां पांचवे चरण के चुनावों को लेकर जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस या कहे पुरे इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा हैं।

लोकसभा चुनावों के चार चरण पुरे हो चुके है और अब पार्टियां पांचवे चरण के चुनावों को लेकर जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस या कहे पुरे इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा हैं। तो विपक्ष की पार्टियों को लेकर क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

क्या कहा इंडिया गठबंधन को लेकर ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान इंडिया गठबंधन को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि,” जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये इंडिया गठबंधन वाली ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गया है। यहाँ जो बबुआ जी हैं। बबुआ जी मतलब हमारे समाजवादी शहज़ादे, उन्होंने अब एक नई बुआ की शरण ली हैं ये बुआ है बंगाल में। बंगाल वाली बुआ ने इंडिया गठबंधन को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से समर्थन करुँगी। इंडिया गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी पार्टी से कह दिया है कि खबरदार अगर अपने हमारे पंजाब के खिलाफ बोला प्रधानमंत्री पद को लेकर भी सब के सब मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे हैं”। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने यहाँ बंगाल की बुआ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कह रहे हैं जिन्होंने हाल ही में इंडिया गठबंधन से कहा था कि वह बंगाल से ही इंडिया गठबंधन का समर्थन करेगी।

सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि,” सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है लेकिन जब मैं इनकी पोल खोलता हूँ तो ये बेचैन हो जाते हैं। इनकी नींद हराम हो जाती हैं। ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहज़ादे का दिल ही टूट गया, बस आँसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमा बह गए।” इसके आगे भी प्रधानमंत्री मोदी ने सपा-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि,”सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोज़र चलवा देंगे। योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोज़र कहा चलना है कहा नहीं।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content