आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग जारी हैं। सुबह 7 बजे से मतदान डालना शुरू हो चूका है। आज के चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटे, महाराष्ट्र की 13 सीटे, पश्चिम बंगाल की 7, ओड़िसा और बिहार की 5, झारखण्ड की 3, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि सुबह 9 बजे तक 10. 28 प्रतशित मतदान हुआ हैं। तो चलिए जानते है किस सीट पर कितना प्रतिशत वोटिंग हुई हैं और पांचवे चरण के मतदान में अब तक क्या-क्या खास रहा हैं।
सुबह 9 बजे तक 10. 28 प्रतशित हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में वोटरों का चुनाव को लेकर उत्साह साफ़ दिखाई दे रहा हैं। वहीँ सुबह के 9 बजे तक 10. 28 प्रतशित मतदान हुआ हैं। बिहार में अब तक 8.86 %, जम्मू और कश्मीर में 7.63%, झारखडं में 11.68%, लद्दाख में 10.51%, महारष्ट्र में 6.33%, ओड़िसा 6.87, उत्तर प्रदेश में 12.89% और पश्चिम बंगाल में 15.35% वोटिंग हुई हैं।
वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए- परेश रावल
बॉलीवुड नेता परेश रावल मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी ऊँगली पर लगी अमिट स्याही का निशाना दिखाते हुए नज़र आए। परेश रावल ने इस दौरान कहा कि,” वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे टैक्स में बढ़ोतरी या कोई और सजा।”
मैं आशीर्वाद मांग रही हूँ- रोहिणी आचार्य
बिहार के सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि,” यह लोकतंत्र का त्यौहार हैं। मैं सभी मतदातओं से अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करती हूँ। वो ( बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ) मेरा चाचा हैं, मैं उनका आशीर्वाद मांग रही हूँ। मुझे यकीन है कि उन्हें मुझपर गर्व हैं और वो आज मुझे आशीर्वाद देंगे।”
अभिनेता राजकुमार राव ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तेहत कई बॉलीवुड स्टार्स वोट डालने आए। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव भी माहाराष्ट्र के एक मतदान केंद्र के बाहर नज़र आए और उन्होंने अपनी ऊँगली पर लगी स्याही भी दिखाई।
साध्वी निर्जन ने भी डाला वोट
केंद्रीय मंत्री साध्वी निर्जन ज्योति ने हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर जा कर अपना वोट डाला। इस दौरान निर्जन ज्योति ने कहा कि,” लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण है। यह एक राष्ट्रीय त्यौहार हैं और लोगो को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार हैं। मैं लोगो से अपील करती हूँ कि वे देश के विकास के लिए और आध्यात्मिक संरक्षण के लिए बाहर आए और मतदान करे।”