आईपीएल की फेवरेट टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन क्वालीफाई नहीं कर पाई और ऐसा इन 17 सालों में तीसरी बार हुआ है जब CSK क्वालीफाई न कर पाई हो लेकिन फैंस सबसे ज्यादा निराश इस बात से है कि 42 साल के एमएस धोनी का ये आखिरी साल था वह आखिरी बार दर्शकों को खेलते नज़र आए। लेकिन अभी तक एमएस धोनी की तरफ से उनके संन्यास को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई हैं। हालाँकि दर्शक कयास ये लगा रहे है कि ये सीजन उनका का आखिरी सीजन था इसलिए जब तक एमएस धोनी खुद इस बात कन्फर्म नहीं कर देते तब तक कुछ भी कहना गलत होगा। लेकिन इसी बीच एमएस धोनी को लेकर एक बड़ी खबर जरूर सामने आ रही है और वो क्या है चलिए आपको बताते हैं।
इलाज के लिए लंदन जा सकते है धोनी
बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी चोट से जूझते हुए नज़र आए थे लेकिन तब भी उन्होंने सभी मैचे खेले और दर्शकों को उनकी ख़ुशी दी लेकिन अब खबरे ये आ रही है कि एमएस धोनी अपने मांसपेशियों के इलाज के लिए लंदन जा सकते हैं जहाँ उनकी सर्जरी हुई थी। इलाज के बाद ही एमएस धोनी अपने संन्यास को लेकर सोचेंगे।
संन्यास को लेकर लेंगे बड़ा फैसला
CSK के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि धोनी अपनी भविष्य की रणनीति पर फैसला ठीक होने के बाद ही लेंगे। वह भले ही पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन खेलना जारी रखना चाहते हैं। उन्हें ठीक पांच से छह महीने लगेंगे। बता दें कि BCCI रिटेंशन के लिए एक पॉलिसी जल्द ही जारी कर सकती हैं। ऐसे में धोनी और फ्रेंचाइजी को रिटेंशन लिस्ट का एलान करने से पहले कोई निर्णय लेना होगा। हालाँकि इस पॉलिसी के सामने आने में कुछ समय बाकी है। माना तो ये भी जा रहा है कि धोनी के पास नवंबर तक का समय हैं।
RCB से हारकर बाहर हुई CSK
गौरतलब है कि CSK ने इस साल अपना आखिरी लीग स्टेज मैच RCB के सामने खेला था। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम था जिसमे टॉस हारकर RCB ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवर्स में 218 रन बनाए थे। इस करो मारो मैच में CSK को 200 रन तो बनाने ही थी ताकि वह क्वालीफाई कर सके। अगर CSK 200 रन बनाकर भी हार जाती तब भी वह क्वालीफाई कर सकती थी। लेकिन किस्मत को कुछ ओर मंज़ूर था और टीम 20 ओवर्स में केवल 191 रन ही बना पाई जिसके तहत वह मैच भी हर गई और क्वालीफाई भी नहीं कर पाई।