मनोज पांडे का अखिलेश पर तंज कहा- अखिलेश को ईश्वर सदबुद्धि दे !

लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष की सभी पार्टियों को भाजपा के तरफ से कई बड़े झटके लगे हैं। आए दिन ये खबर आती है कि विपक्ष पार्टी का ये सदस्य अब भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बन गया हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ वो भी समाजवादी पार्टी के साथ। समाजवादी पार्टी के नेता मनोज पांडे ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है और बीजेपी का हाथ थामने के बाद उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा हैं।

लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष की सभी पार्टियों को भाजपा के तरफ से कई बड़े झटके लगे हैं। आए दिन ये खबर आती है कि विपक्ष पार्टी का ये सदस्य अब भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बन गया हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ वो भी समाजवादी पार्टी के साथ। समाजवादी पार्टी के नेता मनोज पांडे ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है और बीजेपी का हाथ थामने के बाद उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा हैं। मनोज पांडे के बयानों के चलते अखिलेश का आग बूबला होना लाज़मी है। तो आखिर बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ऐसा क्या कहा मनीष पांडे ने चलिए जानते हैं।

अखिलेश को ईश्वर सदबुद्धि दे- मनोज

मनोज पांडे ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि,” अखिलेश यादव हमारे बारे में बोल नहीं सकते ये हमे पता हैं। अखिलेश जी एक पार्टी… भले ही वो एक क्षेत्रीय दल हो, छोटी पार्टी हो उसके नेता तो है ही… ठीक है उन्होंने क्या किसके लिए बोला… मैं ईश्वर से प्राथना करूँगा यद्यपि वो ईश्वर को नहीं मानते फिर भी कामना करूंगा ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दे, अच्छे रास्ते पार उन्हें चलाए।”

हमारा वोट सनातन को- मनोज

मनोज पांडे ने आगे बातचीत को बढ़ते हुए रायबरेली के चुनावों को लेकर कहा कि,” यहाँ पर हमारा सो फीसदी समर्थन भारत के प्रधानमंत्री को हैं। हमारा सपोर्ट है सनातन को, हम प्रभु श्री राम के लिए आए हैं। मैंने पहले भी कहा था कि हम सनातनी है और हम प्रभु श्री राम को नहीं छोड़ सकते। हम गरीब कमजोर दलित के सेवा करने से अपने को विमुक्त नहीं कर सकते।”

इसके आगे मनोज पांडे गाँधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि,” वो केवल चुनाव में जमीन पर थे लेकिन पांच साल जब वो जीतने के बाद जनता की समस्याओं के लिए भी मैदान में थे। लोकतंत्र में हम सबकी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा जनता के बीच में रहने की हैं। मुझे लगता है कि गाँधी परिवार पांच साल तक जनता के सुख दुःख में साथ नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ थे।”

बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि सपा पार्टी मनोज पांडे के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग कर सकती हैं क्योंकि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया बिना भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content