सपा के लड़कों को पीएम मोदी ने दी वार्निंग साथ ही कांग्रेस पर भी लगाए आरोप

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का दिन नज़दीक आता जा रहा हैं और छठे चरण के चुनावों को भी अपने नाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 21 मई को वाराणसी पहुंचे। यहाँ पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया और उनका यह कार्यक्रम "नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम" का था जिसमे उन्होंने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने और उनकी सुरक्षा को लेकर कई बाते कही। इसी के साथ पीएम मोदी ने जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी की। सिर्फ इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष में खड़े हुए इंडिया गठबंधन को भी अपने निशाने में लिया।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का दिन नज़दीक आता जा रहा हैं और छठे चरण के चुनावों को भी अपने नाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 21 मई को वाराणसी पहुंचे। यहाँ पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया और उनका यह कार्यक्रम “नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम” का था जिसमे उन्होंने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने और उनकी सुरक्षा को लेकर कई बाते कही। इसी के साथ पीएम मोदी ने जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी की। सिर्फ इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष में खड़े हुए इंडिया गठबंधन को भी अपने निशाने में लिया। पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन वाले महिला आरक्षण का विरोध करते हैं। जहाँ-जहां उनकी सरकार बनती है महिलाओं का जीना मुश्किल हो जाता हैं। वहीँ इसके आगे भी पीएम मोदी ने कहा कि,”वाराणसी के लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के जंगल राज को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। दुष्कर्म के मामलो पर पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायाम सिंह यादव के उस विवादित बयान का जिक्र किया जो उन्होंने 2014 में दुष्कर्म के लिए सजा ए मौत का विरोध करते हुए दिया था। मुलायाम सिंह यादव ने कहा था कि लड़के है गलतियां हो जाती हैं।

सपा के लड़को को मिली वार्निंग

महिलाओं को लेकर पीएम मोदी ने आगे कहा कि.” उस वक़्त स्वयं की सुरक्षा के लिए बहन बेटियों को अपनी पढाई छोड़नी पड़ी। बेटियां घर बैठ गई। यदि आज समाजवादी पार्टी के लड़के कोई गलती करते है तो योगी आदित्यनाथ की सरकार उनका ऐसा ट्रीटमेंट देंगी जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। आज गलती करके तो देखे।

विपक्ष ने उड़ाया था पीएम मोदी का मजाक

पीएम मोदी ने आगे संबोधित करते हुए बोला कि,” विपक्ष ने मेरा मजाक बनाया कि मैं शौचालय बनाने में व्यस्त हूँ लेकिन मैं जनता हूँ कि मेरी माताओं और बहनों के लिए शौचालय का क्या मूल्य हैं। बीजेपी की सरकार ने 11 करोड़ शौचालय बनाए। गरीब महिलाओं के लिए मुफ्त बैंक खाते खोले, चार करोड़ घर बनाकर महिलाओं को दिए और महिलाओं के रजिस्ट्रेशन किए। यहीं कारण है कि महिलाएं मालिक बनी हैं।

महंगाई डायन खाई जात है

पीएम मोदी ने एक गाने का जिक्र किया ‘महंगाई डायन खाई जात है’ । इस गाने के लिए पीएम मोदी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा यदि कांग्रेस इस समय सत्ता में होती तो रसोई की लागत दिन दूनी राच चौगुनी हो जाती। लेकिन बीजेपी है, गरीब का बेटा मोदी हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content