लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग 25 मई की जाएगी और छठे चरण के चुनाव सबसे पहेली नज़र दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर जाएगी जहाँ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी का तगड़ा मुकाबला होने वाला हैं। वहीँ अब अचार सहिंता के मुताबिक दिल्ली में छठे चरण के चुनाव के लिए सिर्फ 30 घंटे का समय बचा है। गुरुवार शाम 5 बजे के बाद से छठे चरण के लिए जिन राज्यों में चुनाव हो रहे है वहां का प्रचार थाम जाएगा।
इसी को मद्देनजर रखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली से सिटिंग एमपी और तीसरे बार प्रत्याशी बने मनोज तिवारी ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा हैं और साथ ही कहा कि,” यह चुनाव प्रधानमंत्री का फैसला करने के लिए है, लोगो के मन में पीएम मोदी के अलावा कोई नहीं हैं। इसके अलावा बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि बतौर उत्तर पूर्वी दिल्ली सांसद क्षेत्र में जो भी मैंने काम किया हैं, उसकी जानकारी लोगों को चुनाव प्रचार के दौरान याद दिला रहा हूँ। क्षेत्र के लोग ये जानकर खुश है कि उनके इलाके में कई काम हुए हैं।”
आप की नाकामियों से दुखी है दिल्लीवासी
मनोज तिवारी ने सम्बोधन के दौरान ये भी कहा कि आप सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोग साफ़ पानी की समस्या, नाले व नालियों से सिल्ट न हटने की समस्या, बारिश होने पार जलभराव, साफ़-सफाई की समस्या और बुजुर्गो को पेंशन न मिलने की समस्या से त्रस्त हैं। दिल्ली सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं हैं।
अरविंद केजरीवाल ने जनता को दिया धोखा
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने आगे कहा कि सरकार की नाकामियों की वजह से दिल्ली बहुत रो रही हैं। सीएम केजरीवाल दिल्लीवालों से किए गए वादों को भूल गए हैं। उन्होंने वोट लेने के बाद लोगो को धोखा देकर उन्हें भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं