क्या ममता बनर्जी है इंडिया गठबंधन से नाराज़ ? बीजेपी नेता ने भी कसा ममता पर प्रहार

लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण पर इंडिया गठबंधन अपनी एक अहम बैठक करने जा रहा हैं जिसकी पुष्टि TMC पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी ने की हैं। इस खास मीटिंग में कांग्रेस के लीडर्स, आम आदमी पार्टी के लीडर्स और समाजवादी पार्टी के नेता भी शामिल होंगे लेकिन ममता बनर्जी इस मीटिंग का हिस्सा नहीं होने वाली।

लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण पर इंडिया गठबंधन अपनी एक अहम बैठक करने जा रहा हैं जिसकी पुष्टि TMC पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी ने की हैं। इस खास मीटिंग में कांग्रेस के लीडर्स, आम आदमी पार्टी के लीडर्स और समाजवादी पार्टी के नेता भी शामिल होंगे लेकिन ममता बनर्जी इस मीटिंग का हिस्सा नहीं होने वाली। खबरे तो ये है कि ममता बनर्जी इस समय इंडिया गठबंधन से थोड़ी नाराज़ चल रही है जिस वजह से गठबंधन की 1 जून को हो रही अहम बैठक में भी वह हिस्सा नहीं ले रही हैं। हालाँकि, इस इंडिया गठबंधन की मीटिंग को लेकर ममता बनर्जी का क्या कहना है चलिए आपको बताते हैं।

क्या कहा ममता बनर्जी ने ?

ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की मीटिंगमें शामिल न होने की वजह सामने रखी है। उन्होंने कहा कि,”इंडिया टीम 1 जून को अहम बैठक कर रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती क्योंकि उस दिन पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर चुनाव हैं। पंजाब, बिहार और यूपी में 1 जून को चुनाव हैं। एक तरफ चक्रवात हैं और दूसरी तरफ चुनाव हैं, मुझे सब कुछ करना पड़ेगा। चक्रवात राहत अभी मेरी प्राथमिकता हैं।

बीजेपी नेता ने साधा ममता पर निशाना

ममता बनर्जी के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुकांत मजमूदार ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि,”TMC फ्लिप ऑप मोड में हैं, दाएं जाएंगे की बाएं जाएंगे, पता नहीं कांग्रेस ही TMC और ममता के प्यार के लिए बैठी हैं लेकिन ममता का प्यार तो उन्हें नहीं मिल रहा हैं। वहीँ इसके अलावा सुकांत मजमूदार ने ये भी कहा कि हमारे विरोधियों को चौकाने वाले नतीजे आएंगे। लोगों का भरोसा पीएम मोदी पर हैं। ममता बनर्जी पर नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोग आशीर्वाद देंगे। लोगों ने कांग्रेस और TMC को नकार दिया हैं। भाजपा जीत के फिर से सरकार में आने वाली हैं।”

पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर होगा मतदान

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण यानी 1 जून को पश्चिम बंगाल के 9 सीटों पर मतदान होने हैं जिनमे कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जादवपुर, दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर की सीटे शामिल हैं। इसके बाद 4 जून को सभी चुनावों के नतीजों का सबको इंतज़ार रहेगा।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content