सीएम योगी आदितियनाथ का चुनावों को लेकर बड़ा दावा कहा 400 सीट का आकड़ा होगा पार

लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम क्षण में चल रहा हैं। 1 जून को सातवें चरण के मतदान होंगे उसके बाद 4 जून को परिणाम निकाला जाएगा और तब जनता को मिलेंगी उनकी नई सरकार। अब ये नई सरकार इंडिया गठबंधन की बनती है या फिर सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी की… इसका जवाब तो 4 जून को मिल ही जाएगा। लेकिन इस वक़्त सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि क्या भाजपा अपने 400 पार के नारे को हकीकत में तब्दील कर पाएगी या फिर यह सिर्फ एक नारा रह जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम क्षण में चल रहा हैं। 1 जून को सातवें चरण के मतदान होंगे उसके बाद 4 जून को परिणाम निकाला जाएगा और तब जनता को मिलेंगी उनकी नई सरकार। अब ये नई सरकार इंडिया गठबंधन की बनती है या फिर सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी की… इसका जवाब तो 4 जून को मिल ही जाएगा। लेकिन इस वक़्त सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि क्या भाजपा अपने 400 पार के नारे को हकीकत में तब्दील कर पाएगी या फिर यह सिर्फ एक नारा रह जाएगा। इस सवाल का जवाब शायद अभी न मिले लेकिन कुछ दिनों में ज़रूर इसका जवाब पूरी जनता को मिल जाएगी। इसी कड़ी में बीजेपी नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदितियनाथ ने आने वाले परिणामों को लेकर एक बड़ा दावा जरूर कर दिया हैं। सीमे योगी ने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को परिणाम वाले दिन भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक यानी एनडीए 400 सीट का आकड़ा पार करेगा।

सीएम योगी ने न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए कहा कि,”आज ‘400 पार’ आम आदमी के लिए मंत्र बन गया हैं। हर जगह आप सुन सकते है ‘फिर एक बार मोदी सरकार- अबकी बार 400 पर’ । यह अचानक नहीं हुआ है बल्कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश में हर क्षेत्र में बदलावों के कारण हुआ हैं। 4 जून को बीजेपी एनडीए ‘400 पर’ के लक्ष्य को पूरा करेगी।” सीएम योगी आदितियनाथ ने आगे ये भी कहा कि,” कांग्रेस और गठबंधन की पार्टियों ने सविंधान का मजाक उड़ाया हैं। बीआर अंबेडकर की भावनाओं के खिलाफ जाकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सविंधान में जबरन अनुछेद 370 डाला। सविंधान का गला घोटने का काम कांग्रेस ने आपातकाल के जरिए किया था। यह देश बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर के सविंधान पर चलेगा। यह देश पर्सनल लॉ या शरिया कानून से नहीं चलेगा।

आपको बता दें कि इसके अलावा सीएम योगी ने ये भी दावा किया है कि कांग्रेस ने शुरू से एससी/एसटी और ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगा कर उन्हें अल्पसंख्यकों या कहे मुसलमानों को देनी की कोशिश की हैं। यूपीए सरकार के दौरान तत्कालीन पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह का बयान जगजाहिर किया था। तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों में पहला हक़ मुसलमानों का हैं। समाजवादी पार्टी ने 2012 और 2014 के चुनावो में अपने घोषणापत्र में उल्लेख किया था कि वह मुसलमानों को भी आरक्षण देंगी।

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश पीएससी में 15% मुस्लिम आरक्षण की घोषणा भी की थी। कोलकाता ने टीएमसी के फैसले को पूरी तरह से पलट दिया है और कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नाही दिया जा सकता यह देश पर्सनल लॉ या शारिया क़ानून से नहीं चलेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए और भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content