अब की बार 400 पार… भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाया गया यह नारा जो इस वक़्त पुरे भारत में गूंज रहा हैं लेकिन सवाल ये उठते हैं कि वाकई भाजपा इस बार 400 पार सीटे हासिल कर पाएगी ? क्या भाजपा की नेतृत्व में एनडीए की सरकार इस साल बन पाएगी ? क्या पीएम मोदी अपनी जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे?इस वक़्त ऐसे कई सवाल है जो भाजपा के भी मन भी चल रहे है और जनता के मन भी और इन सभी सवालों के जवाब 4 जून को मिलेंगे। हालांकि, उससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग होना अभी बाकी है जिसमे अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा हैं। हो सकता है कि आखिर चरण का ये मतदान पूरा पासा पलट दे या फिर हैरान करने वाले नतीजे सामने आए। आखिर में नतीजा क्या निकलना है इसका फैसला तो 4 जून को होगा लेकिन उससे पहले जौनपुर के पूर्व सांसद ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर एक बड़ा दावा किया है और वो दावा क्या है चालिए आपको बताते हैं।
बीजेपी अकेले सीट हासिल करेगी
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा की सीटों को लेकर एक बड़ा दावा किया हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यूपी में बीजेपी को 65-68 सीटे मिल सकती हैं। वहीँ इंडिया गठबंधन पर धनंजय सिंह ने कहा कि वह अपनी पुरानी साइट रीटेन कर सकती है यानी पहले हासिल की गई सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकती हैं और साथ ही उनकी एक-दो सीटें बढ़ सकती हैं। इसके अलावा धनंजय ने पुरे देश में बीजेपी को मिल रही सीटों पर कहा कि सत्ताधारी दल अकेले 325-340 सीटे जीत सकता हैं। उन्होंने कहा कि जिस आधार पर इंडिया गठबंधन कहता है, उस हिसाब से नंबर गिनवा दे तो बीजेपी अकेले ही सीटें हासिल कर लेंगी।
किस राज्य में कितनी सीटे ?
धनंजय सिंह ने आगे बात को बढ़ाते हुए कहा कि बीजेपी यूपी में 50, राजस्थान में 20, छत्तीसगढ़ में 10, मध्यप्रदेश में 25 सीटे जीत सकती हैं और यह सब में काम करके बता रहा हूँ। यहीं हल झारखंड में भी हैं, महाराष्ट्र में भी 25-28 साइट हासिल कर सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन को नुकसान हो सकता हैं लेकिन बीजेपी फायदे में रहेगी। बिहार के सदंर्भ में भी उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को लॉस हो सकता हैं लेकिन बीजेपी फायदे में रहेंगी। दक्षिण भारत को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि तेंलगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिसा में भी 2-3 सीटे बढ़ सकती हैं। बंगाल में भी बीजेपी को बढ़त मिल सकती हैं।