वो देश जहां नही होती कभी रात, 24 घंटे निकलता है सूरज 

sommaroy

रहस्य से भरी इस दुनिया में हर दिन कई चौका देने वाले तथ्यों का सूर्योदय होता है। लेकिन इसी दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां सूरज कभी ढलता ही नहीं। इस बात को सुनकर जितनी हैरानी आपको हो रही है उतनी हैरानी आपको यह जानकर भी होगी की कैसे पूरे पृथ्वी में जहां सूरज उगता है और ढलता भी है तो वहीं एक ऐसी जगह है जहां सूरज कभी ढलता ही नहीं। प्रकृति की रीत को आप सभी जानते हैं सूर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त तक। अगर हम आपसे एक बार कहे कि आज रात नहीं हो पाएगी क्योंकि सूरज ढला ही नहीं तो आप एक दिन के लिए भले ही खुश हो जाए और कहे की नज़ारा वाकई खूबसूरत रहेगा। लेकिन अगर क्या हो जब हर दिन आप रात का नज़ारा ही ना देख पाएं? पर आप सोच रहे होंगे की ये बात सिर्फ कहानियों में ही अच्छी लगती है लेकिन अगर क्या हो जब ये सच में हो। जी हां इसी पृथ्वी पर एक ऐ सी जगह है जहां रात को दो-दो बजे बच्चे सड़कों पर खेलते हैं जहां कभी भी अंधेरा नहीं होता। 

इस आइलैंड पर नहीं होती है रात

क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि अगर अंधेरा ना हो तो हम कब सोएंगे और आराम कब करेंगे?  दिन और रात के अंतराल को लेकर हमने अपने पूरे दिन के 24 घंटे को अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया है। पूरे दिन में चार पहर होते हैं, सुबह, दोपहर, शाम और रात । लेकिन एक ऐसी भी जगह है जहां सिर्फ और सिर्फ दोपहर ही होता है। जी हां हम बात कर रहे हैं नॉर्वे में मौजूद एक ऐसे आईलैंड की जहां साल के कुछ महीने इस प्रकार गुजरते हैं जिसमें सूरज ढलता ही नहीं है। जी हां इस आईलैंड का नाम सोम्मरॉय (sommaroy) है। जहां मई से लेकर जुलाई तक 70 दिनों के अंतराल में सूरज कभी नहीं डूबता। 

घड़ी का इस्तेमाल भी नहीं करते यहां के लोग

सूरज न निकलने के बात जितनी आपको हैरान कर रही है उतनी ही हैरान आपको यह बात भी करेगी की इन 70 दिनों के बाद 3 महीने कुछ इस प्रकार होते हैं जहां सूरज निकलता ही नहीं है यानी की 70 दिनों तक उजाला और बाकी के तीन महीना तक अंधेरा यहां छाए रहता है। सोम्मरॉय के लोगों का मानना है कि जिस दिन सूरज नहीं निकलता वह दिन उनके लिए काफी लाभकारी होता है वह कहते हैं कि इस समय हम रात-रात को जागकर भी काम कर सकते हैं। सोम्मरॉय के लोग कहते हैं कि वह घड़ी का इस्तेमाल भी नहीं करते क्योंकि उनके पास समय की कोई भी पाबंदी नहीं है।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content