लोकसभा चुनाव का आज आखिरी चरण हैं और आखिरी फेज में कोलकाता जिले के बेलगछिया में भी वोटिंग की जा रही हैं। इस दौरान वहां एक्टर व बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी वोट डालने पहुंचे। वह वोट डालने के लिए कतार में खड़े हुए थे लेकिन मतदान करने के बाद जब वह बाहर निकले तो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके अचानक ही विरोध करना शुरू कर दिया। आखिर तृणमूल कांग्रेस ने यह विरोध क्यों किया ? मिथुन ने इस विरोध का जवाब कैसे दिया चलिए आपको बताते हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने किया मिथुन चक्रवर्ती का विरोध
बताया जा रहा हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद कतार में खड़े कुछ मतदातओं के साथ सेल्फी क्लिक करवाई थी। इस दौरान वहां पर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस पार्षद देबिका चक्रवर्ती भी मौजूद थी जिन्होंने यह दृश्य देखने की बाद शिकायत की कि मिथुन चक्रवर्ती सेल्फी क्लिक करवा कर कतार में खड़े अन्य मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश रहे हैं। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने मतदान केंद्र के बाहर मिथुन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मुस्कुराते निकल गए मिथुन बाहर
तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में चोर-चोर के नारे लगने लगे लेकिन मिथुन चक्रवर्ती वहां से मुस्कुराते हुए बाहर निकल गए और मीडिया ने जब विरोध प्रदर्शन को लेकर उनसे सवाल पूछा तो तब उन्होंने कहा कि,” मुझे इन चीजों के बारे में कुछ नहीं कहना हैं। किसी अन्य मतदाता की तरह मैं भी सुबह वोट डालने के लिए क़तर में खड़ा था। उन्होंने मिडियाकर्मियों से यह भी कहा कि नेतृत्व की ओर से उन्हें सौंपी गई प्रचार ड्यूटी खत्म हो गई हैं।”