“वो तो हार चुके हैं, वो तो गए…” पीएम मोदी का विपक्ष को लेकर बड़ा बयान

आज एनडीए की बैठक में संसदीय दल के एक बार फिर नेता चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। एनडीए की इस बैठक में संसदीय दल के नेता चुने जाने पर पीएम मोदी ने जोश के साथ सभी बैठक में मौजूद लोगों को सम्बोधित किया।

आज एनडीए की बैठक में संसदीय दल के एक बार फिर नेता चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। एनडीए की इस बैठक में संसदीय दल के नेता चुने जाने पर पीएम मोदी ने जोश के साथ सभी बैठक में मौजूद लोगों को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि,”पहले एनडीए, आज भी एनडीए और कल भी एनडीए, न हम हारे थे और न हारे हैं। ये एनडीए की महाविजय हैं। अपने देखा कि दो दिन कैसे चला, वो तो हार चुके हैं, वो तो गए क्योंकि उनको अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊँचा करना था। गठबंधन के इतिहास में अगर आकड़ो के हिसाब से देखे तो ये सबसे मज़बूत गठबंधन की सरकार हैं लेकिन कोशिश ये की गई इस विजय को स्वीकार नहीं करना। उसको पराजय की छाया में डुबोकर रखना हैं लेकिन ऐसी चीजों की बाल मृत्यु हो जाती हैं। देशवासी जानते है न हम हारे थे और न हारे हैं। लेकिन चार तारीख के बाद हमारा जो व्यव्हार रहा हैं वो हमारी पहचान बताता हैं कि हम विजय को पचाना जानते हैं।”

इसके आगे भी पीएम मोदी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,”इंडिया गठबंधन वाले देश के सामान्य नागरिकों को समझ नहीं पाया है। भारत के सामान्य व्यक्ति में भी एक समझ हैं जो जमीन से जुड़ा रहता हैं वो समझ का पहचानता हैं, वो वहां नहीं हैं। इन लोगों का जो व्यव्हार रहा हैं 4 तारीख के बाद, मैं आशा करता हूँ कि वो लोकतंत्र का सम्मान करे, लेकिन उनके व्यव्हार से लगता हैं कि शायद ही उनमें ये संस्कार आए। इसके लिए मुझे और इंतज़ार करना होगा। ये वो लोग हैं, जो खुद की पार्टी की निर्णय को फाड़ देते थे, खुद के पीएम के विदेशी मेहमान के लिए चेयर नहीं होती।”

इसके अलावा पीएम ने कहा कि,”2024 का जनादेश एक बात को बार-बार मज़बूती दे रहा हैं कि देश को आज के वातावरण में सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा हैं। अब जब इतना भरोसा है तो स्वाभविक है कि देश की अपेक्षाएं बढ़ेंगी। मैं इससे अच्छा मानता हूँ, हम सबका कर्त्तव्य भी मानता हूँ। हमने 10 साल जो काम किया था वो तो ट्रेलर हैं। हमें और तेज़ी से देश के आकांक्षाओं को पूर्ण करने में रत्तीभर भी विलंब नहीं करना हैं।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content