इस बार के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए पार्टी ने तीसरी बार जीत हासिल की हैं। इस बार एनडीए को 293 सीटे मिली है जबकि विपक्ष इंडिया गठबंधन को 234 ही सीटे प्राप्त हो पाई। 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ भी लेने वाले हैं लेकिन इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं और अब नीतीश कुमार को लेकर ‘हम’ के सांसद जीतन राम मांझी ने भी उनकी काफी तारीफ की हैं। क्या कहा है सांसद जीतन राम मांझी ने चलिए आपको बताते हैं।
नीतीश कुमार एक महान नेता है- जीतन राम
‘हम’ के सांसद जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर खुलकर तारीफ की हैं। उन्होंने दिल्ली में शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार एक महान नेता हैं और वह बिहार में नायक के रूप में सामने आए हैं। वे हर तरह से सक्षम हैं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। इसके अलावा जीतन राम ने 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समरोह पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 9 मई को प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की शपथ हैं। कितने मंत्री को किनको शपथ लेना है उससे मुझे कोई मतलब नहीं हैं। जवाहरलाल नेहरू ने भी 3 बार पीएम पद की शपथ ली थी उनके 62 साल बाद यह प्रतिक्रिया दोहराई जा रही हैं।
भूपेश बघेल के बयान पर दी प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर भी जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि ये उनकी अटकले हैं। उन्हें तारे दिख रहे है और वो दिन में सपने देख रहे हैं। जैसी ही कोई सत्ता में आता है। हर विपक्ष कहता है कि सरकार गिर जाएगी। वे भी यही कह रहे हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार और भी मज़बूत होगी क्योंकि इस बार उनके संकल्प और भी मज़बूत हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि छह महीने या एक साल के भीतर देश में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। एनडीए की सरकार बनी नहीं हैं लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बातें कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे है जो राहुल गाँधी जी लेकर चले हैं।