TMC के सांसद बने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान पर लगा बड़ा आरोप, नगर निगम ने भेजा नोटिस

TMC के नेता व पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के सांसद बनते ही उनपर मुश्किलें आ गिरी हैं। दरअसल, गुजरात के भाजपा शासित वडोदरा नगर निगम वीएमसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बहरामपुर से TMC के सांसद यूसुफ पठान को नोटिस जारी कर दिया हैं। वीएमसी ने यह नोटिस एक प्लाट पर कथित रूप से अतिक्रमण करने को लेकर जारी किया हैं।

TMC के नेता व पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के सांसद बनते ही उनपर मुश्किलें आ गिरी हैं। दरअसल, गुजरात के भाजपा शासित वडोदरा नगर निगम वीएमसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बहरामपुर से TMC के सांसद यूसुफ पठान को नोटिस जारी कर दिया हैं। वीएमसी ने यह नोटिस एक प्लाट पर कथित रूप से अतिक्रमण करने को लेकर जारी किया हैं। इस मामले को लेकर नगर निगम का कहना है कि ये प्लाट उनका हैं बता दें कि वीएमसी ने इस मामले को लेकर TMC सांसद को 6 जून को नोटिस भेजा था जबकि उन्होंने यह बात 13 जून को मीडिया के सामने बताई। वहीँ इस केस को बीजेपी के पूर्व पार्षद विजय पवार ने उठाया हैं।

पूर्व पार्षद ने लगाए थे यह आरोप

इस मामले को लेकर बीजेपी के पूर्व पार्षद विजय पवार ने TMC सांसद यूसुफ पठान पर आरोप लगते हुए कहा था कि,” मुझे युसूफ पठान से कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन वीएमसी के पास टीपी 22 के अंतर्गत तनदालजा इलाके में एक रेस‍िडेंस‍ियल प्लाट का स्वामित्व हैं। यूशुफ पठान ने 2012 में इस प्लाट की मांग की थी क्योंकि ये प्लाट उनके घर से सटा हुआ हैं। तब उन्होंने इसी खरीदने के लिए 57000 रुपय प्रतिवर्ग मीटर की पेशकश की थी।”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि,”तब वीएमसी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी और जनरल बोर्ड मीटिंग में भी इसे पारित कर दिया गया था लेकिन इस तरह के मामले में राज्य सरकार के पास अंतिम अथॉरिटी होती हैं और उसकी तरफ से कोई मंजूरी नहीं मिली थी। जिस वजह से इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया गया था। हालाँकि, तब प्लाट के चारों ओर वीएमसी ने कोई गेहराव नहीं किया था। और जब मुझे पता चला कि यूसुफ पठान ने प्लाट के चारों ओर एक कंपाउंड दीवार बनाकर उसपर अतिक्रमण कर लिया हैं। इस वजह से मैंने नगर निगम को जाँच करने के लिए कहा।”

ये जमीन वीएमसी की है, हम इसे वापिस लेंगे

इस मामले को लेकर वीएमसी के स्थायी समिति के अध्यक्ष शीतल मिस्त्री ने कहा कि,” हमने नोटिस जारी कर दिया हैं। हम कुछ समय इंतज़ार करेंगे फिर कार्रवाई करेंगे। ये जमीन वीएमसी की है और हम इसे वापिस लेंगे।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content