आज जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त, 9.26 करोड़ किसानों को होगा लाभ

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त को किसान भाइयों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। गौरतलब है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त के लिए फाइल साइन की थी।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त को किसान भाइयों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। गौरतलब है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त के लिए फाइल साइन की थी। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है। किसान इन पैसों को अपने खेती से जुड़े काम में लगा सकते हैं। पीएम मोदी ने आज यूपी के वाराणसी से आज किसान भाइयों के खाते में पैसे हस्तांतरित करेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में से एक हैं और आज इस योजना के तहत 9. 26 करोड़ किसान भाइयों के खाते में पैसे हस्तांतरित होंगे जिसे उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी। पीएम मोदी तक़रीबन 20,000 करोड़ रुपय किसान भाइयों के खाते में भेजेंगे। आपको बता दें कि इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सालाना किसानों के खातों में 6000 रुपय भेजते है जो उनकी आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक स्तिथि मज़बूत करने में मदद करती हैं। इस योजना की ये 17वीं क़िस्त है जो आज हस्तांतरित की जाएगी। इसके तहत हर चार महीने में किसान भाइयों के खाते में 2-2 हज़ार रुपय आते हैं।

साथ ही आपको बता दें कि इस योजना की 16वीं क़िस्त 28 फ़रवरी को शाम में जारी की गई थी। इस योजना का वही किसान लाभ उठा सकते है जिनकी ई केवाईसी हो रखी हो लेकिन जिनकी ई केवाईसी और आवेदन पत्र में कोई गलती है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। अपने भुगतान को देखने के लिए किसान ‘पीएम किसान’ मोदिले ऐप के माध्यम से देख भी सकते हैं। ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं। पंजीकरण संख्या या आधार नंबर दर्ज करे और लॉगिन पर क्लिक करे। इसके बाद लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करें और स्क्रीन पर भुगतान की स्थिति दिखाई देगी।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content