अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत

दिल्ली मुख्यमंत्री अर्विन्द केजरीवाल की जमानत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खबर है कि अभी हाई कोर्ट ने शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी हैं। यह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए एक बहुत बड़ा झटका हैं।

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खबर है कि अभी हाई कोर्ट ने शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी हैं। यह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए एक बहुत बड़ा झटका हैं। जमानत याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा कि सुनवाई होने तक ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगी रहेगी। यानी जब तक हाई कोर्ट मामले की पूरी सुनवाई नहीं कर लेता तब तक अरविंद केजरीवाल को जमानत नहीं मिलेगी। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर तत्काल सुनवाई की अनुमति दी हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि,” जब तक हम मामले की सुनवाई नहीं कर लेते तब तक निचली अदालत का आदेश प्रभावी नहीं होगा।

गौरतलब है कि मनी ल़ॉन्ड्रिंग मामले में कथित रूप से फसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से गुरुवार को नियमित जमानत दे दी थी। दिल्ली सीएम को 1 लाख रूपये के मुचलके पर जमानत दी गई थी और आज वह कुछ बाकी के पेपर वर्क्स को पूरा करके शाम तक तिहाड़ जेल से बाहर आने वाले थे जिसके बाद हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए फ़िलहाल के लिए अरविंद केजरीवाल की जमानत को ख़ारिज कर दिया हैं।

किसने क्या दलील दी ?

बता दें कि गुरुवार को ईडी कोर्ट में यह दलील पेश करते हुए कहा था कि अपराध से हुई कथित कमाई और सह-आरोपियों के साथ केजरीवाल जुड़े हुए हैं। इस दलील के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि केंद्रीय जाँच एजेंसी के पास इसको लेकर कोई सबूत नहीं हैं। ऐसे में जमानत देनी चाहिए।

सुनीता केजरीवाल ने कर रखी थी खास तैयारी

बता दें कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने वाली थी जिसको लेकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी खास तैयारी कर रखी थी। दरअसल, सुनीता केजरीवाल आज सबसे पहले अपने आवास से जलमंत्री आतिशी के साथ सुबह करीब 10:45 पर राजघाट जाती जिस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौज़ूद रहते हैं। इसके बाद वह जलमंत्री आतिशी जिस स्थल पर जल के लिए अनशन कर रही है वहां पर भी सुनीता केजरीवाल साथ और कुछ समय अनशन स्थल पर रुकने के बाद सुनीता अपने आवास वापिस पहुँचती और तक़रीबन 4 तिहाड़ जेल के लिए अरविंद केजरीवाल को लाने के लिए रवाना होती। लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद इन सभी चीजों पर पानी फिर गया हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content