सांसद की शपथ ग्रहण करने के बाद सबसे पहला काम क्या करेगी कंगना रनौत ? वीडियो में बताया प्लान

इंटरनेशनल योग डे पर आज सभी लोगो ने एक दूसरे को इस दिन की शुभकामनाएं दी। वहीँ दूसरी तरफ पहली बार सांसद बनी बीजेपी नेता व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फैंस के लिए एक वीडियो शेयर कर इंटरनेशनल योग डे की सबको बधाई और साथ ही बताया कि सांसद की शपथ लेने के बाद वह कौन-सा सबसे पहला काम करेगी।

इंटरनेशनल योग डे पर आज सभी लोगो ने एक दूसरे को इस दिन की शुभकामनाएं दी। वहीँ दूसरी तरफ पहली बार सांसद बनी बीजेपी नेता व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फैंस के लिए एक वीडियो शेयर कर इंटरनेशनल योग डे की सबको बधाई और साथ ही बताया कि सांसद की शपथ लेने के बाद वह कौन-सा सबसे पहला काम करेगी। तो चलिए बिना देरी करते हुए जानते है पूरी खबर।

कंगना ने शेयर किया वीडियो

कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह कहती नज़र आ रही है कि,”दोस्तों ये हमारी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ही प्रयास है कि आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग डे इस उत्साह के साथ बनाया जाता हैं।” इसके आगे बीजेपी नेता यह भी कहती नज़र आई कि,” दोस्तों हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक आते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश वो ये जो दिव्य स्थली हैं, ये जो अलौकिक स्थली हैं। जहाँ पर ऋषि मार्कण्डेय से लेकर, मनु ऋषि से लेकर शिव पार्वती, पांडवो से लेकर ऋषि वेद व्यास जी ने न जाने कितने दिव्य व्यक्तियों ने यहाँ पर तपस्या की हैं। लेकिन यहाँ पर जो पर्यटक आते हैं वे इस दिव्य स्थली का पूर्ण रूप से लाभ नहीं उठा पाते। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि हमारे यहाँ पर हिमाचल प्रदेश में, मंडी क्षेत्र में कोई भी योग संस्थान नहीं हैं। तो 24 जून को जब मैं मंडी की सांसद होने के नाते अपनी शपथ लूंगी तो उसके बाद मेरा सबसे पहला प्रयास यही रहेगा कि यहाँ पर एक वैश्विक स्तर का योग संस्थान हो। जहाँ पर पर्यटक आकर न सिर्फ योग सीखे, जबकि अच्छी वायु का अच्छे खाने के साथ जो है योग और आयुर्वेद के सहारे से डेटॉक्स करें।”

कंगना ने आगे यह भी कहा कि,” हमारी जो संस्कृति है चाहे वो क्लासिकल हैं, चाहे वो फोर्क हो या चाहे वो कोई और नाट्य शास्त्र हो। उसके लिए मैं भी चाहती हूँ इस जगह पर बाहर से देश-विदेश से लोग आए और इसका आनंद उठाए। जिस तरह से स्वामी विवेकांनद जी ने जो है हमारे उपनिषदो, हमारे वेदो को, बड़े एक्सेसिबल तरीके से जो लिखा है वहां पर छोटे-छोटे कोर्सेस हमारे वेदों और उपनिषदो को लेकर भी हैं।” बीजेपी नेता ने आगे यह भी कहा कि,”ताकि ये जो हमारे हिमाचल प्रदेश का जो मंडी क्षेत्र जो है पुरे विश्व में सनातन के चिन्ह से जाना जाए। एक्ट्रेस ने फैंस ये भी पूछते हुए कहा कि आपको मेरा यह सुझाव कैसा लगा। आप अपने सुझाव मुझे ज़रुर लिखे धन्यवाद।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content