लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और यही कारण है कि सभी पार्टियां फिर चाहे वह सत्ता पक्ष की हो या फिर विपक्ष की दोनों ही चुनाव जीतने के लिए जी तोड़ तैयारी कर रही है। काफी दिन से गठबंधन इंडिया को लेकर यह उलझन बनी हुई थी की कौन सा नेता इस बार किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाला है? लेकिन 8 मार्च के दिन कांग्रेस पार्टी की तरफ 39 उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर दिया गया जिसको देखकर यह साफ बताया जा सकता है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस बार भी 2019 की तरह ही वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। जी हां इस बार कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और अजय माकन (Ajay Maken) ने प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। जिसमें राहुल गांधी भूपेश बघेल जैसे बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल है। आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों की तारीख जल्द ही ऐलान हो सकती है कहा तो यह भी जा रहा है के चुनाव सात चरणों में हो सकता है।
उम्मीदवारों में शामिल है एससी-एसटी के इतने नेता
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में जुटी हुई है । बीजेपी की तरफ से अब तक उनके 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा चुकी है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान के-सी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड से और भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राजनांदगांव से चुनाव लड़ने वाले हैं। कांग्रेस की तरफ से जिन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है उसमें 15 जनरल और 24 एससी-एसटी के साथ-साथ ओबीसी और अल्पसंख्यक कैटेगरी के उम्मीदवारों के नाम भी है। अब सवाल यह उठता है की वायनाड से राहुल गांधी के विपक्ष में कौन है और 2019 में उन्होंने किस पार्टी के नेता को उस सीट से हराया था ?
CPI और कांग्रेस के बीच होती आई है टक्कर
काफी सालों से देखा गया है की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ही जीत हुई है फिर चाहे वह 2009 की बात हो या फिर 2019 के लोकसभा चुनाव की। 2019 में वायनाड से राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा था उनके साथ-साथ विपक्ष में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता पी पी सुनील ने उनको टक्कर दी। लेकिन उस साल उन्हें सिर्फ और सिर्फ 2,74,597 वोट ही मिले, उसी जगह राहुल गांधी को 7,06,367 वोटें प्राप्त हुए। इस बार भी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से अन्नी राजा चुनाव लड़ने वाले हैं साथ ही राहुल गांधी भी वायनाड के कैंडिडेट है। इतिहास गवाह है कि इस सीट पर कांग्रेस के नेताओं का ही दबदबा रहा है लेकिन इस बार यह देखना होगा की क्या यह सिलसिला बदलता है या फिर राहुल गांधी फिर से सांसद बनते हैं।
CONTENT: NIKITA MISHRA