40 के बाद भी इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने  नहीं की शादी !

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस मौजूद है जिन्होंने अब तक शादी नहीं की। हालांकि उन्हें  देखकर लगता नहीं है कि उन्हें शादीशुदा जिंदगी की जरूरत भी हो क्योंकि.....

आज के भाग दौड़ के जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने लिए भी समय निकाल सके। और ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की उन अभिनेत्री के साथ हुआ है जो अपने इस खाली समय में किसी और के लिए समय निकालना ही नहीं चाहती। जी हां बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस मौजूद है जिन्होंने अब तक शादी नहीं की। हालांकि उन्हें  देखकर लगता नहीं है कि उन्हें शादीशुदा जिंदगी की जरूरत भी हो क्योंकि वह अपनी सिंगल लाइफ में भी काफी अच्छी  जिंदगी जी रही हैं। पहले के वक़्त जब किसी लड़की की उम्र 18 भी पार करती थी तब  लोगों द्वारा उन लड़कियों की शादी पर काफी ज़्यादा ज़ोर दिया जाता था।  लेकिन आज का दौर कुछ ऐसा है की 40 पार करने पर भी महिलाओं की ज़िन्दगी में कोई दखलांदाजी नहीं दी जाती और ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के साथ हैं जिन्होंने अब तक शादी नहीं की , इतना ही नहीं बल्कि वो अपनी इस सिंगल लाइफ को कुछ इस कदर जीती हैं की उन्हें देख ये लगता ही नहीं की वो अभी तक कुंवारी ही है।  आइये जाने उनके नाम । 

दिव्या दत्ता 

दिव्या दत्ता जो 46 वर्ष की हो चुकी हैं यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक है जिन पर हर एक रोल सटीक बैठता है। दिव्या दत्ता की खूबसूरती में कोई भी कमी नहीं है और ऐसा भी नहीं है शादी के सपना नहीं सज रहे लेकिन उन्हें एक ऐसा लाइफ पार्टनर चाहिए जॉनी समझ पाए।

सुष्मिता सेन 

भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन जो अपने सुंदरता और अपने दरिया दिली के लिए  फँस के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। उन्होंने अब तक शादी नहीं की हालांकि कदम-कदम पर उनके रिश्ते से जुड़ी कई अफ़वाहे आती रहती है ।  लेकिन सुष्मिता सेन को देखकर यह साबित होता है की सशक्त होने के लिए शादी की जरूरत नहीं है। सुष्मिता सेन 48 साल की हो चुकी है और उन्होंने दो बेटियों को भी गोद लिया है जिनके करियर पर ध्यान देने के लिए वो अपने मां होने  की भूमिका काफी अच्छे से निभा रही है। 

तब्बू 

बॉलीवुड की सुंदर हसीनो में से एक नेशनल अवार्ड से सम्मानित तबस्सुम यानी की बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की हालांकि वह 52 वर्ष की हो चुकी है लेकिन उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी समझा है अब मानती है की दोस्तों और परिवारों का साथ रहना ज्यादा जरूरी है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रभु ने कहा था कि वह शादी या आगे होने वाले किसी भी चीज के बारे में सोचना छोड़ चुकी है।

अमीषा पटेल 

शादी न करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक नाम अमीषा पटेल का भी है।  जिनकी सुंदरता आज भी सबको अपना दीवाना बनाती है।  अमीषा पटेल ने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दिए हैं जिनमें से एक नाम ग़दर भी है।  अमीषा पटेल का नाम बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है। अमीषा आज 48 वर्ष की हैं और उनको देखकर लगता है की वो शादी के बारे में सोच भी नहीं रही।  अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और उनके सोशल मीडिया पोस्ट देख आज भी लाखों फैंस दीवाने हो जाते हैं।  

CONTENT: NIKITA MISHRA

Share the Post:

Related Posts

Skip to content