मोदी सरकार के ये दो वादे जो लोकसभा चुनाव से पहले किये गए पूरे, देखें

modi gaurantee
मोदी सरकार के कार्यकाल में कई ऐसे भी वादे हैं जिन्होंने पूरे दश की कानून व्यवस्था को ही बदलकर रख दिया। फिर चाहे बात हो धारा 370 को हटाने की या फिर 3 तलाक की रूढ़िवादी प्रथा को हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म करने की।

जब से भारत में बीजेपी सरकार आई है तब से ही भारत की बेमिसाल तरक्की देखने को मिली है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की समय सीमा भी समापत होने वाली है।  पर आपको बता दें कि जब  2014 में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई थी तब उन्होंने अपने घोषणा पत्रों में 346 वादे किए थे। जिनमें से कई ऐसे ठोस वादें हैं जिनकी ज़रूरत भारतीय जनता के लिए सर्वोपरि थी।  हालांकि मोदी सरकार के कार्यकाल में कई ऐसे भी वादे हैं जिन्होंने पूरे दश की कानून व्यवस्था को ही बदलकर रख दिया।  फिर चाहे बात हो धारा 370 को हटाने की या फिर 3 तलाक की रूढ़िवादी प्रथा को हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म करने की। आज पीएम के इन वादों ने देश के कुछ क्षेत्रों में हो रहे अन्याय के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ी है।

  

 CAA एक्ट

CAA 2019 वो कानून जिसको लेकर पीएम मोदी ने 2016 में इस कानून को पारित करने के लिए संसद में विधेयक पेश किया।  जिसके बाद 10 दिसंबर 2019 के दिन इस कानून को राज्यसभा में पास किया गया।  इसके अलावा 11 मार्च 2024 के दिन ये कानून देश में लागू हो गया जिसके चलते 14 दिसंबर से पहले भारत में आये पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर-मुस्लिम नागरिकों को भारतीय नागरिकता दिलाई जाएगी ।

धारा 370 

धारा 370 को हटाने के लिए 2019 में भारतीय संसद द्वारा हटाकर जम्मू-और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया। आज जम्मू-और कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद  अब अन्य राज्य के नागरिक भी यहां संपत्ति खरीद सकते हैं।  इसके बाद जम्मू और कश्मीर विकास की तरफ एक बड़ा कदम बढ़ा सकता है।  

Share the Post:

Related Posts

Skip to content