लोकसभा चुनाव के दिन अब चरम पर हैं और एक बार फिर हमारे देश में वो पड़ाव आने वाला है जब हम सभी मिलकर हमारे देश के प्रधान का चुनाव करेंगे। और देश के प्रगति की एक नई कहानी बुनेंगे। आज हमारा देश भारत विकसित भारत की ओर कदम बढ़ा चुका है, पिछले 10 सालों के अंदर हमारे भारत में कई ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। जिसका हर एक हिस्सा नए भारत की नई कहानी लिख रहा है। साल 2014 से हमारे देश की कमान बीजेपी के हाथो में हैं और इससे पहले भारत को कांग्रेस सरकार संभाल रही थी। दोनों सरकारों ने देश की दशा में काफी अच्छे बदलाव किये हैं। लेकिन आज कल हर किसी के मन में यही सवाल रहता है की आखिरकार 10 सालों में हुआ क्या है? देश ने कितनी तरक्की की है ? देश में क्या-क्या बदलाव हुए हैं? और यही वो सवाल हैं जिसका जवाब आज हम आपको देने वाले हैं।
देश में हुए इतने एयरपोर्ट्स के निर्माण
एयरपोर्ट वो रास्ता है जिसके द्वार से देश के तरक्की का भविष्य देखा जा सकता है। और हमारे देश में 2014 से पहले मात्र 74 इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे, और अब इसकी संख्या दो गुनी हो चुकी है अर्थात अब देश में कुल 148 एयरपोर्ट मौजूद है इन एयरपोर्ट्स का निर्माण इन 10 सालों के भीतर ही हुआ है ।
रेलवे
2014 से पहले भारत में करीबन 16 रेलवे ज़ोन और लगभग 8000 रेलवे स्टेशन मौजूद थे, वहीं अब इसकी गिनती 16 से बढ़कर 18 हो चुकी है। सााथ ही 2014 के बाद भारत में 1000 से अधिक रेलवे स्टेशन बने । वहीं ट्रैनों की संख्या 10,000 से ज्यादा थी वहीं अब इसमें 500 ट्रैनें और बढ़ी हैं ।
राष्ट्रीय राजमार्ग
राजमार्गों की अगर बात करें तो देश में 2014 से पहले भारत में करीब 96 राष्ट्रीय राजमार्ग थे वहीं अब 2014 के बाद 135 राष्ट्रीय राजमार्ग बनें जो देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ती है ।