उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट इस वक़्त देश का सबसे चर्चित विषय बन गया हैं। कैसरगंज सीट पर चुनाव के 20 मई को होना हैं लेकिन नामांकन की आखरी तारीख 3 मई की हैं यानी इस सीट के नामांकन के लिए अब 72 घंटे से भी कम का समय बचा हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक ना ही इस सीट पर भाजपा ने अपनी प्रत्याशी की घोषणा की हैं और ना ही सपा और बसपा ने। सभी पार्टी इस सीट को लेकर अपनी जीत के दावे करने लगी है लेकिन अब तक किसी पार्टी ने इस सीट के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं। आखिर क्यों अब तक किसी भी पार्टी ने इस सीट के लिए नामांकन नहीं भरा ? आखिर कौन-सी वगो वजह है कि अभी तक इस सीट पर किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं घोषित किया गया। चलिए जानते हैं।
आधिकारिक एलान का है इंतज़ार
बता दें कि दूसरे चरण के बाद से ही मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि बीजेपी कैसरगंज सीट के लिए अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर सकती हैं लेकिन उस समय ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब नामांकन भरने के लिए 72 घंटे से भी कम का समय बचा हैं। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार खबर आ रही है कि तीनों पार्टी की ओर से कैंडिडेट्स ने कथित तोर पर पर्चा खरीद लिया है जिसका आधिकारिक एलान होना बाकि हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कैसरगंज की तीन स्थानीय नेताओं और एक भारी नेता ने पर्चा खरीद लिया हैं।
बीजेपी के एक फैसले ने थाम रखी है सपा और बसपा की साँस
तीनों ही पार्टी के नेताओं ने पर्चा खरीद लिया है लेकिन अभी तक इसका कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया हैं। खबरे तो ऐसे भी है कि सपा और बसपा दोनों ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा इसलिए नहीं की क्योंकि वह ये देखना चाहते है कि भाजपा किसको इस सीट से चुनावी मैदान में उतारती हैं। बीजेपी के इस फैसले ने अब तक सपा और बसपा दोनों पार्टी की सांसो को थाम रखा हैं। अब देखना ये है कि इतने इंतज़ार के बाद तीनों पार्टियां इस खेल में अपने किस एक्के के पत्ते को चुनावी मैदान में उतारती हैं।
प्रचार के लिए सिर्फ 15 दिन
गौरतलब है कि अब तक तीनों पार्टियों ने कैसरगंज लोकसभा सीट किसी भी प्रत्याशियों को नहीं उतारा है और अगर आज में तीनो पार्टियां अपने कैंडिडेट्स का आधिकारिक एलान कर भी देती हैं तो ऐसे में प्रत्याशियों के पास सिर्फ 15 ही दिन प्रचार के लिए रह जाएंगे। कैसरगंज सीट पर 20 मई को मतदान हैं। नेता और संभावित प्रत्याशी इस बात से चिंतित है कि वह इतने कम समय में प्रचार के जरिए पुरे क्षेत्र को कैसे कवर करेंगे।