आप-कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस नेता थामा बीजेपी का दामन

लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव इस बार सात चरणों में पूरा होना है। अब तक चुनाव के तीन चरण पुरे हो चुके हैं। हालाँकि, अभी तक पंजाब में वोटिंग नहीं हुई हैं। पंजाब में चुनाव 1 जून को यानी चुनाव के आखिरी चरण में किया जाएगा। लेकिन इसी बीच पंजाब में चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। दरअसल, चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग गया हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव इस बार सात चरणों में पूरा होना है। अब तक चुनाव के तीन चरण पुरे हो चुके हैं। हालाँकि, अभी तक पंजाब में वोटिंग नहीं हुई हैं। पंजाब में चुनाव 1 जून को यानी चुनाव के आखिरी चरण में किया जाएगा। लेकिन इसी बीच पंजाब में चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। दरअसल, चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग गया हैं। अमृतसर के पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश जॉली ने आम आदमी पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया हैं। लेकिन इस्तीफा देने के बाद ही उन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया हैं जिसको देखकर आम आदमी पार्टी और कोंग्रस दोनों को बड़ा झटका लगा हैं। बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर इस बार पंजाब से चुनाव लड़ने वाली थी लेकिन चुनाव से पहले ही दोनों पार्टियों को ये बड़ा झटका लग गया हैं।

अविनाश जॉली ने थमा बीजेपी का हाथ

आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ अब अविनाश जॉली भाजपा का साथ थामा है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अविनाश ने कहा कि,”उन्होंने आम आदमी पार्टी को बिना किसी कारणवश समर्थन दिया था, लेकिन पार्टी ज्वाइन नहीं की थी न ही आम आदमी पार्टी की कोई मीटिंग ज्वाइन की थी। आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब के गांव नशे में बर्बाद हो रहे है। कही विकास नहीं हो रहा है। अफरशाही की मनमर्जियां चल रही हैं। बिजली बिल माफ़ करने से शहर का भला नहीं हो सकता, शहर में जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।”

जसविंदर सिंह जहांगीर भी हुए बीजेपी में शामिल

साल 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव में अटारी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे जसविंदर सिंह जहांगीर भी अपने सहयोगियों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। इसके अलावा दूसरी तरफ कांग्रेस नेता इंदरजीत सिंह बासर ने भी अब बीजेपी का हाथ थाम लिया हैं। बासर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर देहाती कांग्रेस के प्रधान रह चुके हैं। बीजेपी ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं का अमृतसर से बीजेपी उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नरिंदर सिंह रैना ने स्वागत किया हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content