एक्टर अन्नू कपूर ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कही यह बात !

जॉली एलएलबी 2, विक्की डोनर और ड्रीम गर्ल जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू भिखेर चुके एक्टर अन्नू कपूर एंटरटेनमेंट की दुनिया के साथ-साथ राजनीति और देश के विकास में भी अपनी रूचि रखते है इसलिए वह हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजनीति और देश से जुडी कुछ बातों को लेकर खुलकर बातचीत करते हुए नज़र आए।

जॉली एलएलबी 2, विक्की डोनर और ड्रीम गर्ल जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू भिखेर चुके एक्टर अन्नू कपूर एंटरटेनमेंट की दुनिया के साथ-साथ राजनीति और देश के विकास में भी अपनी रूचि रखते है इसलिए वह हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजनीति और देश से जुडी कुछ बातों को लेकर खुलकर बातचीत करते हुए नज़र आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को एक उदार सोच वाले तानाशाही लीडर की जरुरत हैं। फिल्मों का हिस्सा रहे अन्नू कपूर ने इंटरव्यू में लोकतंत्र और उसकी अहिमयत के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की हैं। अन्नू कपूर ने क्या-क्या कहा देश और पीएम मोदी को लेकर चलिए आपको बताते हैं।

पीएम मोदी का लिया खुलकर नाम

फेमस एक्टर अन्नू कपूर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बोला कि,” हमे यह देश चलाने के लिए एक दयालू और उदार मानसिकता वाले तानशाह की जरुरत हैं” अन्नू कपूर ने आगे कहा कि,”हमे एक उदार और ठोस कदम उठाने की क्षमता रखने वाली लीडरशिप की जरुरत हैं। अन्नू कपूर ने आगे कहा कि क्या आप जानते है वो कौन है जो कड़े कदम उठाने का डैम रखता है ? अच्छा, बुरा या भयानक लेकिन उसका नाम हैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी।”

जनसंख्या नियंत्रण पर बोले अन्नू

अन्नू कपूर से इंटरव्यू में पूछा गया कि जनसंख्या नियंत्रण चर्चित मुद्दा बन गया है और क्योंकि हमारा देश अभी दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों में आता हैं। तो आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे ? इस सवाल पर अन्नू कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि,”लोकतंत्र के चक्कर में हमने क्या किया है कि अपनी जिम्मेदारियां भूल गए और अपनी अधिकारों को लेकर ज्यादा बात करने लगे हैं।”

जी हुज़ूरी की आदत पड़ चुकी हैं

अन्नू कपूर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,”एक और बात और इसे ध्यान से सुनिए। ढाई हज़ार साल गुलामी के बाद हमारी आदत हो गई हैं महाराज, साहिब, माय लार्ड और हुज़ूर बोलने की।” अन्नू कपूर ने आगे कहा कि,” लोकतंत्र सरकार बनाए जाने की एक अग्रिम व्यवस्था हैं। तो जब तक हम भारतीयों को लोकतंत्र के बारे में नहीं बताएँगे, उससे पहले कुछ नहीं हो सकता। हमे पीएम मोदी जैसे नेताओं की बहुत जरुरत हैं।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content