सुशांत सिंह राजपूत जिस फ्लैट में रहते थे जहाँ उनकी मौत हुई वो फ्लैट काफी समय से खाली पड़ा हुआ हैं। लेकिन कुछ समय पहले वहां अदा शर्मा को सपोर्ट किया गया था जिसके बाद लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिए थे कि अदा इस फ्लैट को खरीदने वाली हैं और ऐसा हुआ भी अदा ने वो फ्लैट खरीद लिया हैं। लेकिन सुशांत के मरने के बाद लोग तरह-तरह की बातें उस फ्लैट को लेकर बनाने लगे थे लेकिन अब अदा शर्मा को उस फ्लैट में आ कर रहना कैसा लगा और क्या बदलाव उन्होंने अपने फ्लैट में करवाए चलिए आपको बताते हैं।
पॉजिटिव वाइब आती है
लोगों द्वारा फैलाए जा रहे अंधविश्वास के बावजूद अदा शर्मा ने वो फ्लैट ख़रीदा और अब उन्होंने बताया कि उन्हें इस फ्लैट में आ कर कैसा लग रहा हैं। अदा ने कहा कि उन्हें वहां जाकर पॉजिटिव लगा। अदा को वहां रहना अच्छा लग रहा हैं उन्हें वहां पॉजिटिव वाइब भी आ रही हैं।
घर में बनाया मंदिर
अदा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि,वह 4 महीने पहले ही उस फ्लैट में शिफ्ट हो चुकी हैं। वह फिल्में प्रोमोट कर रही थी तो वक़्त नहीं मिला। अब फाइनली सैटल हो पाई हैं। अदा ने बताया कि घर का मेकओवर किया हैं। उन्होंने अपना पूरा घर सफ़ेद रंग से पैंट करवाया हैं और पहले फ्लोर पर मंदिर बनवा दिया हैं। टॉप फ्लोर के एक कमरे को म्यूजिक रूम में बदल दिया हैं। रूम के एक कमरे को डांस स्टुडिओ बना दिया हैं। साथ ही टैरेस को गार्डन बना दिया है जिसमे उन्होंने अपने पहले वाले घर के सारे प्लांट्स भी लगाए हैं।