बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाडी अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। अक्षय कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया के सामने ज्यादा खुलासा नहीं करते। अक्षय अपने परिवारवालों का जिक्र भी मीडिया में ज्यादा नहीं करते। लेकिन इस बार उन्होंने अपने बेटे आरव को लेकर खुलकर बात की हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे 15 साल की उम्र में ही घर छोड़ के चल गए थे और वह रोक भी नहीं पाए। आखिर ऐसा क्या हुआ था इस बात का जिक्र भी अक्षय कुमार ने किया हैं। तो क्या है पूरी खबर चलिए आपको बताते हैं।
बेटे को लंदन जाने से नहीं रोक पाए अक्षय
अक्षय कुमार ने अपने बेटे को लेकर क्रिकेटर शिखर धवन के शो ‘धवन करेंगे’ में खुलकर बात करी। उन्होंने बताया कि,”मेरा बेटा आरव लंदन की यूनिवर्सिटी में पढाई कर रहा हैं। उसे पढ़ने का बहुत शॉक हैं और उसे अकेला रहना बहुत पसंद हैं। घर छोड़कर लंदन जाने का निर्णय उसी का था। मैं नहीं चाहता था कि वह जाए, लेकिन मैं उसे इसलिए रोक नहीं पाया क्योंकि मैंने खुद 14 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था।”
लंदन में खुद काम करते है आरव
अक्षय ने आगे बताया कि,” वह अपने कपड़े खुद धोता हैं, वह बहुत अच्छा खाना बनाता है और बर्तन भी मांजता हैं। उसे महंगे कपडे खरीदना बिल्कुल पसंद नहीं हैं। वह तो कपड़े खरीदने के लिए सेकंड हैंड स्टोर, थ्रिफ्टी में जाता हैं। हमने भी कभी उसे कुछ करने के लिए मज़बूर नहीं किया। उसे फैशन में रूचि हैं वह सिनेमा का हिस्सा नहीं बनना चाहता। एक दिन वह मेरे पास आया और कहा कि मैं फिल्में नहीं करना चाहता। मैंने कहा कि यह आपकी ज़िन्दगी हैं, आप जो करना चाहते है वो करें।
बेटा सीधा-साधा है
अक्षय कुमार ने आगे अपने बेटे की बात को खत्म करते हुए कहा कि जिस तरह से मैंने और ट्विंकल ने आरव का पालन पोषण किया हैं। उससे मैं बहुत खुश हूँ, वह बहुत सीधा-साधा लड़का हैं दूसरी और मेरी बेटी को कपड़ों का ज्यादा खुश हैं।