लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देने वाले गौरव वल्लभ ने पूर्ण रूप से कांग्रेस को त्याग दिया है। 4 अप्रैल को कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद गौरव वल्लभ लगातार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं। हालांकि कांग्रेस को त्यागने के दौरान गौरव वल्लभ ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं। “
इस बयान के बाद आज दोबारा से गौरव वल्लभ का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस को बकवास बताते हुए कहा है कि ” मैंने भगवान श्री राम से प्राथना की है कि भगवान राम कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। ताकि वे “सनातन (धर्म) के खिलाफ बोलना” बंद कर दें। इसके अलावा गौरव वल्लभ ने इस बात को भी रेखांकित किया है की किस प्रकार से कांग्रेस हमेशा ही प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करती है। उन्होंने कहा है कि “उन्हें रचनात्मक आलोचना में भाग लेना चाहिए…मोदी जी की लगातार आलोचना करते-करते कांग्रेस पार्टी उस स्तर पर पहुंच गई है जहां वह अब खुद की आलोचना कर रही है।”