मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की घोषणा की गई। इस दौरान अमेठी सीट से खड़ी हुई बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी कांग्रेस के प्रत्याशी केएल शर्मा के सामने हार गई। स्मृति ईरानी के समर्थकों को भी उनकी इस हार को लेकर काफी निराशा हुई। वहीं स्मृति ईरानी ने अपनी इस हर की एक्सेप्ट किया हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर अपने समर्थको के लिए एक मैसेज भी शेयर किया। इस दौरान एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई स्टार्स ने स्मृति ईरानी का सपोर्ट किया हैं। तो चलिए आपको बताते है कि आखिर किन-किन स्टार्स ने स्मृति ईरानी सपोर्ट किया है लेकिन उससे पहले जानते है कि स्मृति ईरानी ने कौनसा मैसेज शेयर किया हैं।
स्मृति ने शेयर किया मैसेज
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने लिखा कि,”यही लाइफ होती हैं। अपनी लाइफ का एक दशक मैं एक गांव से दूसरे गांव गई, जीवन का निर्माण, आशा और आकांक्षाओं का पोषण किया। सड़क, नाली, बायपास, मेडिकल कॉलेज और कई चीजे बनाई। खेर जो लोग मेरे साथ खड़े रहे इस हार और जीत में उनकी मैं हमेशा शुक्रगुज़ार हूँ। जो आज सेलिब्रेट कर रहे है उन्हें बधाई। वही जो लोग पूछ रहे है कि जोश कैसा है ? मैं अब भी कहूँगी हाई सर।”
सेलेब्स ने किया समर्थन
स्मृति ईरानी का बहुत से लोगो ने समर्थन किया है वहीँ कुछ उनके दोस्त और सेलेब्स ने भी उनका अपना प्यार दिया हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने स्मृति का साथ देते हुए लिखा कि,”मैं हमेशा आपके साथ हूँ।” तो वहीँ दूसरी तरफ एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी लिखा कि,”हार्डवर्क करते रहो बस।” इसके अलावा सोनू सूद ने उनके पोस्ट पर दिल वाला इमोजी भेजा और आश्का गोराडिया ने लिखा कि,”हर दिन आपके साथ हैं कुछ भी आपको रोक नहीं सकता अच्छा करने से आपको फूल पॉवर।”
पीएम मोदी और योगी की आभारी
चुनावों के परिणाम निकलने के बाद स्मृति ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमे वह कहती नज़र आई कि,” मैं बीजेपी पार्टी वर्कर्स और सपोटेर्स की आभारी हूँ जिन्होंने समपर्ण और निष्टा के साथ क्षेत्र और पार्टी की सेवा में काम किया हैं। आज मैं पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुक्रगुज़ार हूँ कि उनकी सरकार ने 30 साल के काम को 5 साल में पूरा किया। जो जीते है उन्हें देती हूँ मैं अमेठी की सेवा में लोगों के लिए बनी रहूंगी।”