वीरेंद्र सचदेवा के बाद अरविंद केजरीवाल पर फूटा अमित शाह का भी गुस्सा

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जमानत पर बाहर आने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बाहर आते ही आज अरविंद केजरीवाल ने जो भाजपा पर आरोप लगाए है उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल पर बरस पड़ी हैं। अभी पहले जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया था तो वहीँ अब अमित शाह ने भी केजरीवाल के ऊपर हमला कर दिया हैं।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जमानत पर बाहर आने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बाहर आते ही आज अरविंद केजरीवाल ने जो भाजपा पर आरोप लगाए है उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल पर बरस पड़ी हैं। अभी पहले जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया था तो वहीँ अब अमित शाह ने भी केजरीवाल के ऊपर हमला कर दिया हैं। अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और ED अलाइंस को कह देता हूँ कि पीएम नरेंद्र मोदी के 75 साल होने की आपको खुश होने की ज़रूरत नहीं हैं। बीजेपी के सविधान में नहीं लिखा है कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। वो फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और टर्म पूरा करेंगे।

400 सीटों की ओर बढ़ रहे है- अमित शाह

ग्रह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन चरणों के परिणाम हम बता रहे है कि एनडीए 200 सीटों से अधिक जीत रहा है और हमे चौथे चरण में और अधिक समर्थन मिलने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण के अधिकतर राज्यों में हम सबसे बड़ा दल बनेंगे और तेलंगाना में हम 10 सीटों से ज्यादा सीटे जीतेंगे। अमित शाह ने आगे कहा कि हम तेज़ी से 400 सीटों की ओर बढ़ रहे हैं और हम 400 से अधिक सीटे जीतेंगे। बीजेपी मज़बूती से आगे बढ़ रही है

तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

ग्रह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि चौथा चरण एनडीए के लिए बहुत अच्छा हैं। तीनो चरणों से अधिल सफलता हमे चौथे चरण में मिलेगी। चौथे चरण में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी मतदान हैं। जहाँ दोनों राज्यों में एनडीए और बीजेपी पूरी तरह से सफाई करने जा रही हैं। अमित शाह ने कहा जब 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत के कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलगांना, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी सबसे बड़ा दल बनके उभरेगी।

कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है

अमित शाह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए BRS और कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि BRS और कांग्रेस ने तेलंगाना के विकास को डिरेल किया हैं। वहीँ कांग्रेस और BRS सरकार का स्टीयरिंग ओवैसी के हाथ में हैं। अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content