Allu Arjun का Fans को शानदार तोहफ़ा !

पुष्पा राज ‘मैं झुकेगा नहीं साला

‘ ये लाइन तो आप सबको याद ही होगी भला इसे भूल भी कौन सकता है। आखिरकार पुष्पा से आसमान छूने वाले अल्लू अर्जुन की ये फिल्म थी ही इतनी कमाल की। आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज़ होते ही थियेटर्स में लोगो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था हर कोई अल्लू अर्जुन और उनकी को-स्टार रश्मिका मंदना की तारीफ करते हुए थक ही नहीं रहा था और बस उसी दिन से अल्लू अर्जुन के फैंस ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर डिमांड करना शुरू कर दी और मेकर्स ने जनता की डिमांड को सर – आँखों पर रखा और ले आए पुष्पा 2 का बेहतरीन टीज़र।


पुष्पा – द रूल में आपको फिर से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदना की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी और टीज़र की बात करे तो उसका क्या ही कहना एक बार फिर से अल्लू अर्जुन ने अपने पुष्पा के अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। टीज़र में आप देख सकते है अल्लू अर्जुन एकदम नए अवतार में है साड़ी, जेवर और मेकअप से उनका लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म से रश्मिका मंदना का भी लुक रिवील कर दिया गया हैं और दर्शकों का प्यार रश्मिका मंदना को ना मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता।


लेकिन आपको साथ ही साथ बता दे कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज अपना जन्मदिन भी बना रहे है और अपने बर्थडे के खासे मौके पर ही उन्होंने अपने फैंस को ये बेहतरीन तोहफ़ा दिया हैं। और अब फिल्म की कहानी को लेकर बात करे तो , फिल्म चंदन और उसकी तस्करी करने वाले पुष्पा राज की कहानी हैं। 2021 में आए पुष्पा: द राइज में एक अड़ियल और सनकी पुष्पा राज के सबसे बड़े तस्कर बनने की कहानी दिखाई गई थी। अंत में पुष्पा राज का सामना अपने ही जैसे एक जिद्दी पुलिस वाले से होता है। अब पुष्पा 2 में ये कहानी आगे बढ़ेगी और दोनों की दुश्मनी का एक पागलपन भरा दौर देखने को मिलेगा। ये देखना सबसे दिलचस्प होगा कि आखिर अंत में जीत किसकी होगी।
सीधे शब्दो में कहे तो पुष्पा द रूल का टीज़र शानदार हैं जिसका बहुत जल्द ट्रेलर भी रिलीज़ किया जायेगा और साथ ही दर्शकों को एक बार से पुष्पा को देखने के लिए 15 अगस्त तक का इंतज़ार करना होगा।

आगे की और भी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए और देखते रहिए E Media Khabar…

Share the Post:

Related Posts

Skip to content