आज पश्चिम बंगाल के रायगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम का शुरुआत आज दोपहर 3 बजे हुआ। आज के दिन भाजपा के नेताओं ने भारी मात्रा में लोगों से मुलाक़ात कर उनके समक्ष कई चुनावी मुद्दों को उठाया। आपको बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी के बड़े चेहरे चुनावी रैली और जनसभा में व्यस्त हैं। फिर चाहे छतीसगढ़ में पीएम मोदी का दौरा हो या फिर मध्यप्रदेश में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्यप्रदेश मन जनसभा को संबोधित करना हो। तीनों ही ओर से जमकर विपक्ष पर पलटवार किया जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के अपने दौरे में ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राम मंदिर का जीता केस-अमित शाह
इस जनसभा के दौरान अमित शाह ने बताया की आखिरकार कैसे इन 10 सालों में भाजपा के कार्यकाल में देश की छवि ही बदल गयी है। अमित शाह ने लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आज हनुमान जयंती का दिन है और 22 जनवरी, 2024 को मोदी जी ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करने का काम किया है। 500 वर्षों से रामलला को टेंट में बिठाकर रखा था। बंगाल वालों ने 2019 में 18 सीटें दीं और राम मंदिर का केस भी जीता, मोदी जी ने राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।
कोई भी CAA को हटा नहीं हटा सकता
अमित शाह ने ममता सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और ममता बनर्जी ने हमेशा से ही राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया है। लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल के 18 सीटों पर जीतकर हमने राम मंदिर का भव्य निर्माण भी करवाया।जनता से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि “अब आप 35 सीटें दे दीजिए, बंगाल को हम घुसपैठ से मुक्त करा देंगे।” इसके अलावा अमित शाह ने CAA कानून का ज़िक्र करते हुए बताया कि “जहां एक तरफ दीदी घुसपैठियों को आने दे रही है।वहीं दूसरी ओर वो शरणार्थियों को आने से रोक रही हैं। अमित शाह ने ये दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी हो या फिर ममता बनर्जी कोई भी CAA को हटा नहीं सकते। हर हिंदू शरणार्थी को नागरिकता मिलेगी।