अमित शाह ने किया इंडिया गठबंधन पर कड़ा प्रहार, जीत को लेकर भी किए बड़े दावे

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में ग्रहमंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रसार करने पहुंचे। इस दौरान एक बार फिर से अमित शाह ने इंडिया गठबंधन को अपने निशाने पर लिया।

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में ग्रहमंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रसार करने पहुंचे। इस दौरान एक बार फिर से अमित शाह ने इंडिया गठबंधन को अपने निशाने पर लिया। अमित शाह ने कहा कि,” अगर गलती से इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो पहले साल आर्टिकल 370 वापिस लेंगे, दूसरे साल में तीन तलाक को वापिस लाएंगे। इसके बाद तीसरे साल में पीएफआई पर बैन हटा लेंगे और चौथे साल में आतंकवादियो से बातचीत करेंगे।”

इसके आगे भी अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग पांचवे साल में राम मंदिर पर बाबरी ताला लगा देंगे। अमित शाह ने कहा कि 4 जून को पीएम मोदी की, बीजेपी की, एनडीए की जीत निश्चित हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून को बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और राहुल बाबा के लोग ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हुए नज़र आएंगे। ग्रहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आप सब जानते है कि 85 हज़ार करोड़ का सहारा का घपला किसके समय में हुआ था। उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू, आपकी पार्टी सहारा के फंड से चलती थी। सहारा की लूट अपने चलने दी। नरेंद्र मोदी ने तो रिफंड देने की शुरुआत की हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि सपा के समय सहारा घोटाले की एक-एक पाई वापिस जनता को लौटाई जाएगी। ये मोदी की गारंटी हैं।

अमित शाह ने आगे रेल को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस 70 साल से राम जन्मभूमि के मामले को अटका के बैठी हुई थी। लेकिन पीएम मोदी ने 5 साल में ये केस जीता, भूमिपूजन भी किया पर प्राण-प्रतिष्ठा भी करा दी। पीएम ने सिर्फ राम मंदिर ही नहीं बल्कि औरंजेब की ओर से तोडा गया कशी विश्वनाथ का मंदिर भी बनाया और सोमनाथ का मंदिर भी सोने से बन रहा हैं। इसके आगे अमित शाह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि छठे चरण का मतदान समाप्त हो चूका हैं। मेरे पास पांच चरण के आकंड़े हैं और पांच चरण में पीएम मोदी 310 सीटे पार कर चुके हैं। छठा चरण हो चूका है, सातवा होने वाला हैं जिसमे आप लोगो को 400 पार करना हैं। उन्होंने ने आगे कहा कि 4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश बाबू 4 भी पर नहीं कर पाएंगे। देश के जनता ने तय किया है कि अगले पांच साल नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content