चुनावी कमान संभालने को तैयार हुए अमित शाह, आज करेंगे वाराणसी का दौरा

आज 24 अप्रैल के दिन देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने जा रहे हैं। यहां आकर अमित शाह जहां वो चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के एलान होने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह काशी की धरती पर आएंगे। इस दौरे के दौरान अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाक़ात करेंगे। साथ ही चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे को देखते हुए उत्तरप्रदेश के वाराणसी में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। इस दौरे के दौरान अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का भी उद्धाटन करने वाले हैं। इस उदघाटन के वक़्त वो चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।इसके अलावा वो इस देव भूमि पर रात्रि में विश्राम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं।

काशी आएंगे अमित शाह

आपको जानकर हैरानी होने वाली है कि पीएम मोदी के नामांकन से पहले अमित शाह का ये दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। क्योंकि ये वही क्षेत्र है जहां से पीएम मोदी 2 बार चुनाव जीत चुके हैं। पीएम मोदी से पहले इस लोकसभा सीट पर 2009 में कांग्रेस से मुरली मनोहर जोशी ने जीत हासिल की थी। अमित शाह के दौरे और यहां केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन होने के बाद काशी की इस धरती एक बार फिर से सियासी हलचल मच चुकी है।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content