अमित शाह का बड़ा दावा, बीजेपी को चार चरणों में इतनी सीटे मिली !

लोकसभा चुनावों में चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और इन चार चरणों में किस पार्टी को कितनी सीटे मिली है इसको लेकर हर कोई अलग-अलग बयान दे रहा हैं। जहाँ एक तरफ ममता बनर्जी ये कह रही है कि इस बार इंडिया ब्लॉक को 300 से ज्यादा सीटे मिलेगी तो वहीँ अब केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह का भी भाजपा को कितनी सीटे मिलेगी इसको लेकर बयान सामने आया हैं।

लोकसभा चुनावों में चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और इन चार चरणों में किस पार्टी को कितनी सीटे मिली है इसको लेकर हर कोई अलग-अलग बयान दे रहा हैं। जहाँ एक तरफ ममता बनर्जी ये कह रही है कि इस बार इंडिया ब्लॉक को 300 से ज्यादा सीटे मिलेगी तो वहीँ अब केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह का भी भाजपा को कितनी सीटे मिलेगी इसको लेकर बयान सामने आया हैं। अमित शाह ने इन चार चरणों में बीजेपी को कितनी सीटे मिली है इस बात को लेकर अनुमान लगाया हैं।

पहले चार चरणों में 270 जीतेंगी भाजपा

आपको बता दें कि अभी तक पुरे देश में चार चरण के मतदान हो चुके है यानी अब तक कुल 380 सीटों पर मतदान हो चूका है। केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने इन चार चरण के मतदान को लेकर दावा किया है कि बीजेपी पहले चार चरणों में 270 सीटे जीतेंगी। शाह ने बनगांव की रैली में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तक देश की 380 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके है और मोदी जी उनमे से 270 सीटे जीतेंगे। बता दें कि एक दिन पहले ही TMC की मुखिया ममता बनर्जी ने दावा किया था कि इन चार चरणों में बीजेपी को 195 सीटे ही मिल पाएगा जबकि इंडिया गठबंधन 315 सीटे अपने नाम करेगा।

ममता दीदी CAA लागू होने से नहीं रोक सकती

अमित शाह ने सम्बोधन के दौरान ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ होने देती हैं लेकिन CAA का विरोध कर रही है। अमित शाह ने आगे कहा कि ममता दीदी कभी भी CAA लागू होने से नहीं रोक सकती, मामला केंद्र सरकार के अधीन हैं। ग्रहमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी झूठ बोल रही है कि CAA के तहत नागरिकता के लिए जो भी अर्जी करेगा उसे तकलीफ आएगी। मतुआ समाज के लोगों को मैं आश्वस्त करने आया हूँ कि किसी को कोई तकलीफ नहीं आएगी। नागरिकता भी मिलेगी और देश में सम्मान के साथ रह पाओगे। दुनिया की कोई भी ताकत मेरे शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से नहीं रोक सकती। अमित शाह ने ये भी कहा कि ये नरेंद्र मोदी जी का दावा हैं।

भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे

अमित शाह ने बनगांव की जनसभा में ये भी कहा कि चिटफंड घोटाले वाले, शिक्षक भर्ती घोटाले वाले,नगरपालिका भर्ती घोटाले वाले, राशन घोटाले वाले, गाय और कोयला तस्करी करने वाले व पैसे लेकर सवाल करने वालों को जेल की तैयारी कर लेनी चाहिए। किसी को नहीं छोडूंगा, भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content