चुनाव प्रचार के दौरान आपने कई घटनाओं को होते हुए देखा होगा। फिर चाहे बात हो वोट मांगने के लिए उम्मीदवारों का बेतुका वादा करना या फिर जनता को पैसों से लुभाना। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि चुनाव प्रचार के दौरान लोग किसी और पार्टी का नाम लेकर वोट मांगते हो ? अगर नहीं तो ये खबर आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाली है जो खुद तो हैं किसी और पार्टी के उम्मीदवार लेकिन वोट मांगने के लिए उन्होंने लोगों के सामने अपनी पार्टी ही बदली ली। जी हाँ ये घटना है उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट की, जहां बसपा के उम्मीदवार सपा के प्रत्याशी बन कर वोट की मांग कर रहे हैं।
बसपा के लोकसभा उम्मीदवार मुरादाबाद की गलियों में सपा की टोपी लगाकर वोट मांगने के लिए रात-रात भर घूम रहे हैं। दरअसल, मोहम्मद इऱफान सैफ़ी मुरादबाद की गलियों में सांसद एस टी हसन का नाम ले-लेकर वोट मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि वह उनके बड़े भाई हैं। बता दें कि बसपा प्रत्याशी इरफ़ान सैफ़ी अखिलेश यादव से काफी नाराज़ हैं क्योंकि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मुसलमानों ने अखिलेश यादव को वोट दिया था, जिसमें करीबन 111 विधायक सपा के जीते थे। लेकिन उन्होंने जया बच्चन को राज्य सभा भेज दिया। जिसके बाद मुसलमान लीडरशिप समाप्त हो गयी थी।और यही कारण है की वह इस तरह से झूठा चुनावी प्रचार कर रहे हैं।