खतरों के खिलाड़ी शो से बाहर निकाले गए असीम रियाज़, सामने आई यह वजह !

रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सीजन के कंटेस्टेंट को लेकर तो मेकर्स ने पहले ही पर्दा उठा दिया हैं। वहीँ शो के शूटिंग भी स्टार्ट कर दी गई हैं। इस बार शो में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट् भी नज़र आएंगे जिनमे से एक है असीम रिआज़।

रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सीजन के कंटेस्टेंट को लेकर तो मेकर्स ने पहले ही पर्दा उठा दिया हैं। वहीँ शो के शूटिंग भी स्टार्ट कर दी गई हैं। इस बार शो में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट् भी नज़र आएंगे जिनमे से एक है असीम रिआज़। बीच बॉस 13 के रनर-अप रहे असीम रिआज़ इस बार आपको रोहित शेट्टी के रियलिटी शो में नज़र आने वाले हैं। लेकिन हाल ही में शो से जुडी एक खबर वायरल हो रही है जिसमे यह सामने आ रहा है कि शो से असीम रिआज़ को निकाल दिया गया है वो भी इसलिए क्योंकि असीम की शो के होस्ट यानी रोहित शेट्टी से कहासुनी हो गई जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें अब शो से निकालने का सोचा हैं। लेकिन आपको बता दें कि असीम को शो से निकालने की वजह कुछ और हैं और वो क्या है चलिए आपको बताते हैं।

लड़ाई करने के कारण हुए बाहर असीम

पहले जहाँ सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा था कि असीम शो से इसलिए बाहर हो रहे है क्योंकि उनका शो के होस्ट उर्फ़ रोहित शेट्टी से लड़ाई हो गई लेकिन अब खबरें यह आ रही है कि असीम के शो से निकलने की वजह रोहिर शेट्टी नहीं बल्कि कोई और हैं। दरअसल, ताज़ा रिपोर्ट्स यह कह रहे है कि असीम के शो से बाहर निकलने की वजह बाकी के खिलाड़ी हैं। जी हाँ, सही सुना आपने असीम ने बाकि कंटेस्टेंट के साथ किए गए दुर्व्यव्यहार के चलते उन्हें शो से निकला जा रहा हैं।

शालीन-अभिषेक से हुई लड़ाई

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो में असीम का शालीन भनोट के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि अभिषेक को उन्हें बीच में आ के रोकना पड़ा। लेकिन असीम अभिषेक पर भी हावी हो गए जिसके बाद मेकर्स को बीच में आ कर गलती के आधार पर किसी एक को शो से बाहर निकलना पड़ा जो कि असीम रियाज़ हैं। बस इसी कारण शो के पहले एलिमिनेशन में से असीम रियाज़ को निकलना पड़ा।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content