भारतीय फ़िल्म जगत में अक्सर आपने कई ऐसे सेलेब्रिटीज़ देखे होंगे जो विदेशी एक्टर और एक्ट्रेसेस के साथ अपने प्यार की शुरुआत करते हैं। कई बार वो सिर्फ एक अफवाह होती है लेकिन कई दफा ये अफवाहे असलियत में भी तब्दील हो जाती है। हालांकि ज्यादातर कलाकार अपने निज़ी ज़िन्दगी को कम ही लोगों के सामने बयान करते हैं। लेकिन इसी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स मौजूद हैं जो अपने प्यार के पंचनामें को दुनिया के सामने उजागर कर चुके हैं। हालाँकि इस बार हम बात कर रहे हैं भारत के बेहतरीन रैपर्स में से एक बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की जिनके अफेयर के रूमर्स सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैलने लगे हैं।
कुछ दिनों पहले इंडस्ट्री के टॉप रैपर और सिंगर्स बादशाह को पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही दोनों की डेटिंग रूमर्स शुरू हुई थी। इन रूमर्स के बीच एक बार फिर हानिया आमिर को बादशाह के साथ देखा गया, लेकिन इस बार हानिया ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये बादशाह और खुद की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर की है। ये वीडियो दुबई की थी जिसमें वो दोनों काफी मस्ती करते हुए नज़र आये। इस वीडियो को शेयर करने के बाद से ही फैंस के बीच ये जानने की जिज्ञासा उठ चुकी है कि क्या ये दोनों रिश्ते में है ? हालांकि इसपर से अबतक हानिया और बादशाह की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।