T-20 सिलेक्शन से पहले Sourav Ganguly ने की विराट कोहली को लेकर ये बड़ी मांग

क्रिकेट के दीवानों के लिए अब जल्द ही टी-20 की शुरुआत होने वाली है। जहां एक तरफ देश में IPL का त्यौहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब BCCI जल्द ही टी-20 के लिए खिलाड़ियों का सिलेक्शन करने वाली है। लेकिन उससे पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव चंडीदास गांगुली ने सेलेक्टर्स से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ी मांग की है। हालांकि काफी वक़्त से ये अटकलें आ रही है कि क्या विराट कोहली को इस बार टी-20 में सेलेक्ट किया जाएगा ? हालांकि आईपीएल में उनकी टीम RCB का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिस चलते टी-20 सिलेक्शन में विराट कोहली के नाम को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है।

माना जा रहा है कि 1 से लेकर 29 जून के बीच T-20 वर्ल्ड कप का मैच कराया जाएगा। जिसको लेकर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सेलेक्टर्स से मांग करते हुए कहा है कि टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की ओपनिंग विराट कोहली और रोहित शर्मा को करनी चाहिए। गांगुली का कहना है कि विराट कोहली में 40 गेंदों में शतक जड़ने की क्षमता है। इसके साथ ही सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों को एक सलाह भी दी है। उन्होंने कहा है कि सबसे अहम् बात ये होगी कि आप बिना डरे खेलें।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content