लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौरे पर चल रहा हैं। इसी के तहत राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ गई है। लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ है जिससे आम आदमी पार्टी को ज़रूर एक बड़ा झटका मिलेगा। दरअसल, पंजाब के संसदीय सीटों पर आखिरी चरण में चुनाव होना हैं लेकिन उससे पहले ही आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लग गया हैं जिसका कारण है पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ का भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाना। जी हाँ, सही सुना आपने आप नेता जगबीर सिंह ने भाजपा का हाथ थाम लिया हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने उन्हें मंगलवार यानी आज दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई हैं। लेकिन जगबीर सिंह ने आजम आदमी पार्टी का दामन क्यों छोड़ा इसकी वजह उन्होंने खुद बताई है और वो क्या है चलिए आपको भी बताते हैं।
आप छोड़ने की बताई वजह
पूर्व विधायक जगबीर सिंह ने तक़रीबन एक साल पहले शिरोमणि अकाली दल छोड़के आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन इस एक साल में ऐसा क्या हुआ जिस कारण जगबीर सिंह को आम आदमी पार्टी भी छोड़नी पडी। दरअसल, जगबीर सिंह का कहना है कि आप पार्टी ने उन्हें दरकिनारे कर दिया था जिसके चलते वह काफी समय से उनसे नाराज़ चल रहे थे। यहीं कारण है कि उन्होंने आज ये निर्णय लिया और आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया।
पीएम की नीतिया करती है प्रभावित
भारतीय जानता पार्टी में शामिल होने के बाद जगबीर सिंह बराड़ ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियां मुझे प्रभावित करती हैं। करतारपुर साहब कॉरिडोर खोलना हमारे लिए बड़ी बात हैं। उन्होंने ने कहा कि पंजाब में डबल इंजन की सरकार की बहुत ज़रूरत है ताकि पंजाब को नशामुक्त बनाकर रोजगार बढ़ाया जा सके। उन्होंने ने आगे ये भी कहा कि मैं पैशे से एडवोकेट हूँ, मैंने 4-5 साल तक हाई कोर्ट में प्रैक्टिस की हैं।
पंजाब घुटन में है- तरुण चुघ
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ही जगबीर सिंह बराड़ को भाजपा की सदस्यता दिलाई और प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि,” आम आदमी पार्टी के कारण पंजाब घुटन में हैं। पीएम की गरीबों के प्रति सोच से जगबीर सिंह बराड़ प्रभावित हुए हैं। गुरु पूरब शान शौकत से मनाना हो या पंजाब में कैंसर इंस्टीट्यूट बनाना हो, वो सभी एस्पेक्ट को देखते हुए आज जगबीर सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं।