पंजाब के 13 सीटों पर चौतरफा चुनाव का बड़ा मुकाबला ! किसकी होगी बाज़ी ?

पंजाब में गठबंधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अकाली दल से बातचीत चल रही थी लेकिन यह बातचीत पूरी नहीं हुई ।

लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है जिसको देखते हुए सभी पार्टियों द्वारा लोकसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जा चुकी है। इस बार यह चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही गठबंधित पार्टीयां एक दूसरे के साथ महा मुकाबला करेंगे और चुनावी मैदान में एक दूसरे को टक्कर देंगे। फिर चाहे बात हो इंडिया गठबंधन की या फिर एनडीए की। दोनों ही गठबंधन द्वारा लोकसभा सीट बटवारें को लेकर अपना दांव पेच खेला जा चुका है। लेकिन पंजाब एकमात्र सा राज्य है जहां इस बार चौतरफा चुनाव लड़ा जाएगा। जी हां आपने सही सुना पंजाब एक मात्र ऐसा राज्य है जिसकी सभी 13 सीटों पर विपक्षी पार्टियों से लेकर सत्ता पक्ष की पार्टियों द्वारा अकेले ही चुनाव लड़ा जाएगा।  

पंजाब में गठबंधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अकाली दल से बातचीत चल रही थी लेकिन यह बातचीत पूरी नहीं हुई । इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस भी इंतजार कर रही थी कि इस बार भाजपा और शायद के सामने खुद को प्रबल प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करेगी लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं। क्योंकि इस बार कांग्रेस आम आदमी पार्टी शिरोमणि अकाली दल और भाजपा अकेले ही पंजाब के 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। सट्टा रोड आम आदमी पार्टी काफी पहले ही यह घोषणा कर चुकी थी कि अकेले ही पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। साथ इस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी करती है और इसमें करीबन 8 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया जा चुके हैं। 

Share the Post:

Related Posts

Skip to content