मिर्ज़ापुर 3 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, फैंस को करना होगा इतने समय तक इंतज़ार

इंडिया की सबसे फेमस सीरीज की बात की जाए और उसमे मिर्ज़ापुर न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मिर्ज़ापुर के दो सफल सीजन के बाद फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्राइम वीडियो पर पेश की गयी मिर्ज़ापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और रशिका दुग्गल जैसे कई कलकार अहम भूमिका में नज़र आए थे।

इंडिया की सबसे फेमस सीरीज की बात की जाए और उसमे मिर्ज़ापुर न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मिर्ज़ापुर के दो सफल सीजन के बाद फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्राइम वीडियो पर पेश की गयी मिर्ज़ापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और रशिका दुग्गल जैसे कई कलकार अहम भूमिका में नज़र आए थे। लेकिन शो के तीसरी सीजन की स्टोरी के बारे में बात करे तो ये पिछले दो सीजन से एक दम हटके और ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला हैं। लेकिन इंटरनेट की दुनिया में सीरीज की रिलीज़ डेट के लेकर सस्पेंस बना हुआ हैं। तो क्या है पूरी खबर चलिए आपको बताते हैं।

बता दें कि गुरुवार को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्रम के अकाउंट पर सीरीज मिर्ज़ापुर 3 की रिलीज़ डेट को लेकर एक सस्पेंस गेम खेला हैं। इसके बाद ये सुर्खियां तेज़ हो गई है कि जल्द ही मेकर्स की तरफ से इस सीरीज की रिलीज़ डेट की घोषणा की जाएगी। हालाँकि, इससे पहले एक रिपोर्ट्स में मिर्ज़ापुर 3 की रिलीज़ डेट को लेकर जानकारी दी गई थी। बताया जा रहा था कि सीरीज को जून के एंड में या फिर जुलाई के फर्स्ट वीक में प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता हैं।

मिर्ज़ापुर सीजन 2 के अंत में मुन्ना भैय्या (दिव्येंदु शर्मा) को मारकर गुड्डू पंडित मिर्ज़ापुर की गद्दी को हथिया लेता हैं और कालीन भैया को अधमरी हालत में छोड़ जाता हैं। इसी के साथ ही तीसरे सीजन में कालीन भैया अपनी कुर्सी और बेटे की मौत का बदला लेते हुए नज़र आएंगे। फैंस आगे की कहानी को देखने के लिए बेकरार हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content