आज बिहार के 12वीं कक्षा के छात्रों का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। सालों मेहनत करने के बाद आज 12वीं कक्षा के छात्र भविष्य की ओर अपना पहल कदम बढ़ाएंगे। हालांकि देखा जाए तो बिहार ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी तरक्की की है। साथ ही बिहार में रिजल्ट आने के बाद छात्रों के हौसलों को बुलंद करने के लिए सरकार उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी करती है। लेकिन आज छात्रों को सर्वप्रथम रिजल्ट देखने की जिज्ञासा है। ये रिजल्ट आज दोपहर 1:30 पर आएगा। आपको जानकर हैरानी होगी की बिहार में रिजल्ट जारी करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाता है जिसमें शिक्षा विभाग, बोर्ड चेयरमैन, शिक्षा मंत्री शामिल होते हैं। जिसके बाद ही रिजल्ट लिंक को एक्टिवेट कर दिया जाता है।
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट वो घड़ी है जिसका इंतज़ार करना बेहद मुहकिल है। लेकिन आज बिहार के 12वीं कक्षा के छात्रों के इंतज़ार की घड़ी अब आ गयी है। जी हाँ अब आप अपना रिजल्ट कुछ ही देर में देख पाएंगे। अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप दो तरीकों से इसे देख सकते हैं। पहला बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर और दूसरा SMS के ज़रिये। यदि आप बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट के ज़रिये अपना रिजल्ट देखना चाहत हैं तो आपको biharboardonline.bihar.gov.in या फिर results.biharboardonline.com लिंक पर क्लिक करना होगा। ये वेबसाइट आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगेगा जैसे रोल नंबर, रोल कोड ये सारा सबमिट करने पर आप कुछ सेकंड के अंदर ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे।