भाजपा के नेताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही BJD, लिस्ट में हैं कई नाम

चुनावी अखाड़े में लड़ने के लिए तैयार BJD हर वो कदम उठा रही है, जिससे उनको लोकसभा चुनाव में लाभ मिले। भाजपा ने इस बार कई ऐसे नेताओं पर विश्वास जताया है जिनकी गिनती हमेशा से ही दल-बदलू उम्मीदवारों में होती है। हाल ही में बीजू जनता दल ने बुधवार के दिन को पांच लोकसभा सीट के साथ-साथ 27 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बता दें कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी बीजू जनता दल ने कुल 20 लोकसभा और 99 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।इस से लिस्ट ये पता चलता है कि बीजेडी के कुल लोकसभा उम्मीदवारों में से एक तिहाई कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो कुछ वक़्त पहले ही में कांग्रेस,बीजेपी से बीजेडी में शामिल हुए हैं।

बीजेपी के जानें-मानें नेता सुशांत मिश्रा भी अबकी बार बारगढ़ लोकसभा सीट BJD पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने का सोच रहे हैं। सुशांत मिश्रा के साथ ही उनकी पत्नी परिणीता मिश्रा भी एक ही दिन में BJD में शामिल हुए। भाजपा से नाता तोड़ने के कुछ वक़्त बाद ही सुशांत मिश्रा और उनकी पत्नी को BJD ने टिकट दे दिया। बीजेडी ने अपने बेड़े में शामिल हुए भाजपा और कांग्रेस नेताओं को केंद्रपाड़ा, भुवनेश्वर, नबरंगपुर, बलांगीर, बेरहामपुर, बरगढ़, और क्योंझर से टिकट दिया है। इसके अलावा BJD ने लोकसभा सीटों पर छह महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है ।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content