लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट चुकी हैं। इस साल महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखण्ड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने वाले है जिसके लिए बीजेपी ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। बीजेपी हाईकमान ने महाराष्ट्र में भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया हैं जबकि अश्विनी वैष्णव को सह-प्रभारी बनाया गया हैं। वहीँ अब हरियाणा की बात करे तो धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी बताया गया है जबकि विपल्व कुमार देव को सह-प्रभारी बनाया गया हैं। इसी तरह झारखण्ड का प्रभारी शिवराज सिंह चौहान बनाया गया हैं और यहाँ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सह-प्रभारी बनाया गया हैं। वहीँ जम्मू कश्मीर को प्रभारी जी किशन रेड्डी को बनाया गया हैं। बीजेपी ने कहा कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से होगी।
जम्मू कश्मीर में 30 सितम्बर तक हो सकते है चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 30 सितम्बर तक चुनाव होने का अनुमान हैं। इसके बाद बाकी के तीन राज्यों में अक्टूबर व नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर सामने आई है कि बीजेपी सभा 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती हैं। आपको बता दें कि इससे पहले विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे जिसमे बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन की सरकार बनी थी। हालाँकि 2018 में यह सरकार गिर गई थी।