लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में वाराणसी सीट पर सब की नज़र रहेगी क्योंकि इस सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे है। गुरुवार को वाराणसी में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन हैं इसलिए आज बीजेपी के सभी बड़े नेता और स्टार प्रचारक अपनी ताकत झोकते हुए नज़र आए जिनमे से एक है माधवी लता। बता दें कि माधवी लता हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी वह अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। इसी बीच माधवी लता वाराणसी में मुस्लिमों वोटो के लिए डोर टू डोर जाकर पीएम मोदी के पक्ष में वोटिंग की अपील कर रही हैं। वह जनता से कह रही है कि,” सबका साथ सबका विकास के संकल्प को सही रूप में प्रधानमंत्री मोदी ही साकार कर रहे हैं और हम सब उन्हें मिलकर जीत दिलाए।”
मुस्लिम इलाके में लता कर रही है प्रचार
बता दें कि पिछले तीन दिन से माधवी लता प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में वाराणसी में चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सुबह वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बजरडीहा सहित आसपास के सभी क्षेत्र में वह लोगों से संपर्क करनी पहुंची क्योंकि यहाँ पर सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी हैं। डोर-टू-डोर जाकर लता ने लोगों से पीएम मोदी के व भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि हमारा देश और समाज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व सुरक्षित हैं। हिन्दू -मुसलमान में कोई भेदभाव नहीं हैं और असल मायने में प्रधानमंत्री मोदी ही सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा कर रहे हैं।
राहुल गाँधी और असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज
बता दें कि बीजेपी नेता माधवी लता ने एक चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और सदुद्दीन ओवैसी तीखा तंज कसा और कहा कि,” पहले राहुल गाँधी मम्मा का हाथ छोड़कर चलना सिख जाएं। राजनीति तो दूर की बात हैं।” इसके अलावा लता ने ओवैसी को लेकर कहा कि,” जिस परिवार की सत्ता तक़रीबन चार दशक से अधिक रही हो लेकिन उस परिवार ने कभी भी अल्पसंख्यक वर्ग का ही हित नहीं किया इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। हैदराबाद में तो हिन्दू बोल पाते है लेकिन मुसलामन तो बोल भी नहीं पाते।”